
श्री सिद्धेश्वर प्राचीन सिद्धपीठ बालाजी धाम जटोरा बलदेव मथुरा आज से शुरू हुई
श्री सिद्धेश्वर प्राचीन सिद्धपीठ बालाजी धाम जटोरा बलदेव मथुरा आज से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा आप सभी पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम आश्रम से निशुल्क ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा प्रारंभ दिनांक 20 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक अधिक से अधिक से भक्त परिक्रमा लगाकर जीवन का लाभ लें मंदिर के महंत पवन गुरुजी नकुल जी आचार्य उन्होंने बताया कि काफी समय से ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा 22 मी ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा निकाली जाएगी जिसमें सभी भक्तों को ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा में अपना जीवन धन्य बनाएं ब्रज 84चौरासी कोस की सबको चौरासी कोस की परिक्रमा लगानी चाहिए इससे हमारा जीवन धन्य होता है भगवान श्री कृष्ण ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा लगाई थी सोनू पंडित सूरजपाल भक्त राजेश जी श्री मोनी बाबा गुरु जी श्री श्री टेढ़े मेढ़े महाराज सीताराम बा बाबा
रिपोर्टर विकास बृजवासी बलदेव से खबर
0 Response to "श्री सिद्धेश्वर प्राचीन सिद्धपीठ बालाजी धाम जटोरा बलदेव मथुरा आज से शुरू हुई "
एक टिप्पणी भेजें