
राजेश हंसदा के हत्याकांड के अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करों
सहरसा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट। ।। राजेश हंसदा के हत्याकांड के अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करों ।
सहरसा :- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य व्यापी आवाहन पर 01 नवंबर 2023 को सहरसा माकपा जिला कमिटी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय शारदा नगर से आक्रोश मार्च, चांदनी चौक कपड़ा पट्टी, शंकर चौक, डीबी रोड होते थाना चौक पर मधेपुरा पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर जताया विरोध। कहा विगत दिनों 23 अक्टूबर 2023 को साम सात बजे मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड के नया नगर रजनी वार्ड नं 17 निवासी मुरलीगंज माकपा अंचल मंत्री राजेश हंसदा अपने दुकान पर पत्नी के साथ में थें उसी क्रम में. राजेश हंसदा को भूमाफिया गठजोड़ ने पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। किए हुए हैं कामरेड राजेश हंसदा के हत्यारों को मधेपुरा पुलिस प्रशासन के पकड़ से बाहर हैं। कम्युनिस्ट पार्टी जन्मकाल स राजेश हंसदा हत्याकांड के नाम जद अभियुक्तों कि जल्द गिरफ्तारी करने एवं पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाय। यूनियन के नेता प्रतिरोध मार्च में शामिल माकपा के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद सुमन, मिथिलेश कुमार सिंह, कृष्ण दयाल यादव, कुलानन्द यादव, रमेश यादव,शकिल अहमद खां, नसीम मिस्त्री, नसीम उद्दीन, मुर्शीद साहब,दुखी शर्मा,मोo जुवेर, मनोज शर्मा, बलराम यादव, दिनेश साह, श्रीकांत साह, अशोक कुमार राय,मोo समरूल,असलम, मोo तोहिद, जालों पासवान,मोo मंगल ,मोo आलमीन, मोहम्मद सोनू, बब्लू, मौजूद थे।
0 Response to "राजेश हंसदा के हत्याकांड के अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करों"
एक टिप्पणी भेजें