अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि निशुल्क आदर्श सेवा शिविर  द्वारा सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि निशुल्क आदर्श सेवा शिविर द्वारा सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि निशुल्क आदर्श सेवा शिविर  द्वारा सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन

-----------------------------------------------------

.....कि योग गुरू बना है  भारत अकेला

                                     - डा.बिन्देश्वर

                 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी पटना स्थित शिवाजी पार्क ,  कंकड़बाग में ' पतंजलि निःशुल्क  आदर्श सेवा शिविर ' द्वारा सामूहिक योग प्रशिक्षण का भव्य समारोह किया गया , जिसमें सैकड़ों लोगों ने योग का प्रशिक्षण  लिया। 

.......शिविर के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद , कोषाध्यक्ष अनूप कुमार ,   सह कोषाध्यक्ष रश्मि ,  श्वेता  बॉबी , सीमा सिंह महिला शिक्षिका तथा अजय पुरुष शिक्षक तथा योगगुरू शैलेंद्र प्रसाद , सीमा सिंह ने समारोह में आये अतिथियों , मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सुलभ , अध्यक्ष - बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन , विशिष्ट अतिथि कुमार अनुपम  तथा  डॉ. बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता कवि , लेखक व पत्रकार  तथा सोहिनी प्रिया , असिस्टेंट प्रोफेसर आदि अतिथियों को गले में  माला पहना कर स्वागत किया और  योग के संबंध में अपने विचारों से अवगत कराया । ....



.......इस अवसर पर  मुख्य अतिथि  डाॅ.अनिल सुलभ , विशिष्ट अतिथि कुमार अनुपम तथा डॉक्टर बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता ने योग के महत्व को बताया और प्रतिदिन योग करने की सलाह दी । श्वेता बॉबी तथा अनूप कुमार के अनुरोध पर डॉक्टर बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता ने योग पर केंद्रित अपनी कविता का  पाठ किया--" योग गुरु बना है भारत अकेला" ।...

        श्वेता बॉबी ने काव्य पाठ के बाद डा. बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता की उनकी कविता की भूरि- भूरि  प्रशंसा की तथा उन्हें सम्मानित किया । समारोह का अंत  , योग पर आधारित शिविर - गान  ' तथा  समापन अनूप कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

            इसके पश्चात , फेविकोल का निर्माण करने वाली  पिडीलिट कंपनी द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के हेड मार्केटिंग चंदन झा तथा प्रशिक्षक शैलेश कुमार ने योग के तहत सूर्य आसन , प्राणायाम ,  भुजंगासन सहित कई समानों का प्रदर्शन कर लोगों से भी आसन करवाया । ...

कार्यक्रम के अंत में , योग में भाग लेने वाले सभी लोगों को छाछ पेय सामग्री भी दी गई। इसी तरह का आयोजन कर दैनिक जागरण द्वारा एस.के.पुरी स्थित चिल्ड्रेन पार्क , इको पार्क , बोटैनिकल गार्डन , चिड़ियाखाना आदि कई स्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  मनाया गया ।

            कुल मिलाकर , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे शहर  के कोने-कोने में पटनावासियों को  योग शिविर , योग कैंप लगाकर हर्षोल्लास से सामूहिक योग आसान का आयोजन करते हुए देखे गए ताकि बढ़ते प्रदूषण, गलत खान पान और जीवन शैली के कारण बढ़ती बीमारियों से बची जा सके ।  ...          स्वस्थ रहने के लिए  लोगों को योग के महत्व को समझने  और अपनाने  के  लिए , लोगों में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से  उनकी कोशिश सफल व  सराहनीय रही , इसमें दो मत नहीं।  

                    

पटना (बिहार)

Editor in chif Pinki Tiwari की खास रिपोर्ट

 

0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि निशुल्क आदर्श सेवा शिविर द्वारा सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article