
साफ्टबॉल संघ बिहार का कोच व अंपायर सेमीनार 29 जुलाई से
साफ्टबॉल संघ बिहार का कोच व अंपायर सेमीनार 29 जुलाई से
साफ्टबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के द्वारा कोच व अंपायर का सेमीनार 29 से 02 अगस्त तक पाँच दिवसीय शिविर को पटना में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने देते हुए बताया कि इस सेमीनार में खेल में आई तकनीकी बदलाव पर चर्चा के साथ आगामी निर्धारित प्रतियोगिताओं को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस सेमीनार में बिहार के विभिन्न जिलों से कोच व अंपायर इस शिविर में भाग लेंगे. सुबह के सत्र में कोच व शाम के सत्र में अंपायर सेमिनार की जाएगी. भारतीय साफ्टबॉल संघ के सचिव एल आर मौर्या, सीईओ प्रवीण आनोकर ने बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे कोच व अम्पायर सेमीनार के लिए हरी झंडी दे दी है. साथ ही साफ्टबॉल एसोसिएशन बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे सेमीनार को लेकर सभी को बधाई दी है.
0 Response to "साफ्टबॉल संघ बिहार का कोच व अंपायर सेमीनार 29 जुलाई से"
एक टिप्पणी भेजें