रूपक बने पीडीसीए के सहायक सचिव , मिल रही बधाई

रूपक बने पीडीसीए के सहायक सचिव , मिल रही बधाई


 रूपक बने पीडीसीए के सहायक सचिव , मिल रही बधाई

पटना जिला क्रिकेट संघ की हाल में संपन्न हुई एजीएम व चुनाव में सर्वसम्मति से रूपक कुमार को सहायक सचिव चुना गया. इसके साथ ही जिले में खेल की गतिविधियों को बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सोशल मीडिया संयोजक रहे रूपक इससे पहले भी पीडीसीए में लगातार कई साल लीग संयोजक रह चुके है. रूपक को नई जिम्मेदारी मिलने पर पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, रविशंकर प्रसाद, प्रभा इलेवन के अध्यक्ष सुमन सिन्हा, शर्मा इलेवन के सचिव मधु शर्मा,पीडीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव अरूण कुमार सिंह, जूनियर लीग के संयोजक रौशन कुमार संटू, सॉफ्टबॉल संघ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया, एलएमसी ग्रुप आफ स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह,तथा पटना और बिहार के कई पूर्व रणजी खिलाड़ी आदि ने बधाई दी है. साथ ही विश्वास जताया कि इनके काम करने की क्षमता से ज़िले में क्रिकेट गतिविधियों में तेजी आएगी.वही पटना ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील रोहित भी ने भी बधाई दी है और उम्मीद की है कि पटना ज़िला क्रिकेट संघ के उम्मीद पे खड़े उतरे गे।

Vishal vaibhav ki report

0 Response to "रूपक बने पीडीसीए के सहायक सचिव , मिल रही बधाई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article