
लखनऊ से प्रियंका सिंह भीआजमायेगी किस्मत
लखनऊ से प्रियंका सिंह भीआजमायेगी किस्मत
वरिष्ठ संवादाता उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ अजय कुमार उपाध्याय इंडिया टीवी न्यूज़ के लिए
लखनऊ से प्रियंका सिंह किन्नर ने चुनाव लड़ने का आवाहन किया है इनके साथ समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिल रहा है अन्य कई क्षेत्रों में जैसे फिल्म में मॉडलिंग में अपने कीर्तिमान को स्थापित करते हुए सफलता का झंडा गाड़ ते हुए इन्होंने आगामी चुनाव में युद्ध का उद्घोष किया इंडिया टीवी के वरिष्ठ संवाददाता ब्यूरो चीफ से दूरभाष पर बात करते हुए इन्होंने अपनी सहमति जाहिर की कि पूरे दमखम के साथ हम इस चुनावी महासमर में उतरेंगे शासन द्वारा जनहित में मूल सुविधाएं जो प्रस्तावित है उसका सत प्रतिशत मानवीय सरोकार के पक्ष में आवाम के पक्ष में लागू करवाएंगे प्रियंका किन्नर ने एक बात बड़ी बेबाकी से कही कि मैं अपने समर्थकों के लिए अपने शुभचिंतकों के लिए उनके मान मर्यादा के लिए कुछ भी करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे सरकार की फाइलों में बहु उपयोगी जो योजनाएं हैं उसको जमीनी हकीकत बनाएंगे और अपने शुभचिंतकों अपने समर्थकों और आवाम को लाभान्वित कराएंगे
0 Response to "लखनऊ से प्रियंका सिंह भीआजमायेगी किस्मत"
एक टिप्पणी भेजें