
डूमर छोहार की रहने वाली डिंपल कुमारी के पति ने जिंदा जलाया
डूमर छोहार की रहने वाली डिंपल कुमारी के पति ने जिंदा जलाया|
कटिहार ब्यूरो चीफ रूपेश मिश्रा
कटिहार जिला के पोठिया थाना के डूमर छोहार की रहने वाली डिंपल कुमारी की उम्र करीब 20वर्ष के होगी|उसके पति रमन यादव ने अपनी पत्नी को मिट्टी का तेल डाल कर जला कर मार डाला फिर जैसे ही गांव वाले को इस बात की खबर मिली|गांव वालों ने तुरंत पोठिया थाना पुलिस को खबर दिया|पुलिस ने घटना स्थल से महिला के जले हुए शरीर को अपने कब्जे में लिया| फिर किसी तरह उसके मायके वाले को खबर किया गया|घटना का पता चलते ही मायके वाले फौरन वहां आए|उसके बाद पुलिस ने बॉडी को पंचनामे के बाद कटिहार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|पुलिस प्रशासन घटना के अनुसंधान में लग गए हैं| मृतका डिंपल के ससुराल वाले सभी घर से फरार बताए जा रहे हैं।फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दिया गया है।
0 Response to "डूमर छोहार की रहने वाली डिंपल कुमारी के पति ने जिंदा जलाया"
एक टिप्पणी भेजें