यातायात जागरूकता माह-2022 का शुभारम्भ
*जनपद भदोही*
*🚓यातायात जागरूकता माह-2022 का शुभारम्भ🚓*
*◆सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा◆*
*◆प्रति वर्ष की भांति आज दिनांक 01.11.2022 से यातायात माह का भव्य शुभारम्भ*
*◆पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया यातायात जागरूकता माह का शुभारम्भ*
*◆यातायात जागरूकता हेतु बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी को पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*
*◆जीवन में यातायात के महत्व का वर्णन करते हुए सभी से यातायात नियमों के शत- प्रतिशत पालन करने हेतु किया गया अपील*
*◆यात्रा करने वालों को ससमय व सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में यातायात कर्मियों सहित विभिन्न एजेंसियों का महत्वपूर्ण योगदान*
आज दिनांक- 01.11.2022 से प्रारम्भ हो रहे यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2022 का पुलिस लाईन ज्ञानपुर में भव्य शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व श्री रामलखन मिश्र, क्षेत्राधिकारी यातायात सहित गणमान्य व्यक्तियों व समस्त थाना प्रभारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।यातायात जागरूकता हेतु माह नवम्बर में प्रतिदिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज प्रथम दिन विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाला गया। रैली को पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो पुलिस लाईन से पाल तिराहा, हरिहर नाथ मन्दिर, दुर्गागंज तिराहा होते हुए वापस पुलिस लाईन ज्ञानपुर में समाप्त हुई। आमजन व वाहन चालकों यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा अपने व्यक्तव्य के माध्यम से जीवन में यातायात नियमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की गम्भीरता के दृष्टिगत सभी लोगों से यातायात नियमों के शत-प्रतिशत पालन करने की अपील किया गया।
0 Response to "यातायात जागरूकता माह-2022 का शुभारम्भ"
एक टिप्पणी भेजें