
डहेरिया के दिनेश पोद्दार की दुर्घटना मे हुई मौत
डहेरिया के दिनेश पोद्दार की दुर्घटना मे हुई मौत|
कटिहार ब्यूरो चीफ रूपेश मिश्रा|
कटिहार जिला के नगर थाना वार्ड नंबर 43 के रहने वाले एक व्यक्ति जो सहायक थाना के अंतर्गत राम जानकी मंदिर के पास ठेले पर चना बेचता था। व्यक्ति का नाम दिनेश पोद्दार उम्र 55 वर्ष के करीब था|दिनेश पोद्दार डहेरिया का रहने वाला था|वह चना बेचकर वापस घर लौट रहा था रास्ते मे ठेला लगाकर वह चना बेच रहा था|शरीफगंज के पास किसी वाहन से उनके साथ घटना घटित हुई जिससे दिनेश पोद्दार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा उनके ठेले के पास चने लेने जो ग्राहक थे उन्हें भी चोट आई है|उन दोनो की स्तिथि नाजुक है, इलाज के लिए दोनो को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है|
0 Response to "डहेरिया के दिनेश पोद्दार की दुर्घटना मे हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें