पूर्णिया जिला थाना बरहरा कोठी मिट्टी काटने को लेकर हुई मारपीट
पूर्णिया जिला थाना बरहरा कोठी मिट्टी काटने को लेकर हुई मारपीट बटेश्वर मंडल पिता स्वर्गीय सीताराम मंडल भूदेव कुमार पिता बटेश्वर मंडल मंजुला देवी पति बटेश्वर मंडल हमारे साथ मेरे बड़े पिताजी का बेटा पंकज मंडल सोनेलाल मंडल रंजीत मंडल राम मंडल सचिन मंडल सत कुमार मंडल ने पूरे परिवार मिलकर हमारे जमीन में मिट्टी काट रहे थे जब हम ने मना किया तो सब परिवार मिलकर कुदाली से लोहे का रॉड डंडा से हमारे पूरे परिवार पर एक साथ हमला कर दिया हम लोगों को इतना मारा कि हम बेहोश हो गए ग्रामीणों के मदद से हमें बरहरा कोठी थाना आए थाना से हमें सदर हॉस्पिटल पूर्णिया में भर्ती कराया गया हमारा इलाज चल रहा है पूर्णिया सदर अस्पताल में खबर अच्छी लगे तो लाइक करें सब्सक्राइब करें धन्यवाद
0 Response to "पूर्णिया जिला थाना बरहरा कोठी मिट्टी काटने को लेकर हुई मारपीट "
एक टिप्पणी भेजें