नगर निकाय चुनाव अभिलंब कराए जाने की मांग को लेकर निकाला गया पदयात्रा
मधेपुरा नगर निकाय चुनाव अविलंब हो, चुकी नगर का विकास बाधित है।आम जनता को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ पूरे बिहार में नगर निकाय का सभी प्रत्याशी भी परेशान है, इसलिए चुनाव अविलंब कराया जाए। इसीलिए हमलोग आज शहर के कर्पूरी चौक पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी को माल्यार्पण कर पैदल पद यात्रा की शुरुआत की और वीर पुरुष सुभाष चन्द्र बोस जी को भी माल्यार्पण करते हुए कालेज चौक पर वीर पुरुष भूपेंद्र बाबू के प्रतिमा पर भी हमलोगों ने माल्यार्पण कर कर इस कार्य क्रम को सफल बनाने का काम किया खबर अच्छी लगे तो लाइक करें सब्सक्राइब करें धन्यवाद
0 Response to "नगर निकाय चुनाव अभिलंब कराए जाने की मांग को लेकर निकाला गया पदयात्रा"
एक टिप्पणी भेजें