कान्हा कॉन्टिनेंटल में आयोजित कार्यक्रम जोड़ी नंबर वन में मिस, मिस्टर एवं मिसेस यूपी बनने के लिए प्रदेश भर के मॉडलिंग प्रतिभागियों ने किया रैंप पर कैटवॉक
*कान्हा कॉन्टिनेंटल में आयोजित कार्यक्रम जोड़ी नंबर वन में मिस, मिस्टर एवं मिसेस यूपी बनने के लिए प्रदेश भर के मॉडलिंग प्रतिभागियों ने किया रैंप पर कैटवॉक*
*वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉक्टर आरती मोहन ने मॉडलिंग प्रतिभागियों को दिए स्वास्थ्य व सौंदर्य से संबंधित टिप्स आज जोड़ी नंबर 1 के मिस्टर एंड मिस यू पी के ग्रांड फिनाले में जी टी रोड स्थित होटल कान्हा कॉन्टिनेंटल में यू पी भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर रैंप पर वॉक किया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रतीक त्रिवेदी एवम धन्यवाद अभिलाष सेंगर एवम निखिल ने किया कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप में शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों को दोनो चिकित्सकों ने फैशन शो में भाग लेने के दौरान नियमित डाइट एवम संतुलित आहार लेने की सलाह दी।
0 Response to "कान्हा कॉन्टिनेंटल में आयोजित कार्यक्रम जोड़ी नंबर वन में मिस, मिस्टर एवं मिसेस यूपी बनने के लिए प्रदेश भर के मॉडलिंग प्रतिभागियों ने किया रैंप पर कैटवॉक"
एक टिप्पणी भेजें