जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम एक चाय की दुकान में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई
जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम एक चाय की दुकान में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. अग्निकांड में दुकानदार का लगभग 5 से 7 हजार का नुकसान हुआ है. जानकारी अनुसार मनका टी स्टॉल में देर शाम लगभग 8:30 बजे के आसपास दुकानदार चाय बना रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से उसमें आग लग गई. जिससे आस-पड़ोस में रखे काउंटर, कुर्सी सहित तकरीबन 5 से 7 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ. आग लगने की सूचना पाकर कमांडो दस्ता के हेड विपिन कुमार, युवा गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना, समाजसेवी अक्षय कुमार सोनू, राजन कुमार, आलोक कुमार, दुकान मालिक मनीष कुमार, छोटू कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. कोई आग पर काबू पाने के लिए बालू दे रहा था तो कोई आसपास के लोगों से मांगकर कपड़े और चट्टी दे रहा था. आग इतनी भयानक था कि बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर पूरी तरह काबू पा ली गई. किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशामक ने घटनास्थल पर पानी डाला. इस दौरान शहर के कई जानेमाने लोगों के साथ-साथ नगर परिषद चुनाव के कुछ उम्मीदवारों को भी मूकदर्शक बन फोटो और वीडियो बनाते हुए देखा गया खबर अच्छी लगे तो लाइक करें सब्सक्राइब करें धन्यवाद
0 Response to "जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम एक चाय की दुकान में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई"
एक टिप्पणी भेजें