घटिया सामग्री से हो रहा पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्डवासियों ने किया विरोध तो पार्षद के पुत्र ने दे दिया जान से मारने की धमकी
घटिया सामग्री से हो रहा पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्डवासियों ने किया विरोध तो पार्षद के पुत्र ने दे दिया जान से मारने की धमकी
एक ओर सरकार एवं अधिकारी बार बार निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते है लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रहे है. ऐसा ही एक मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 से आया है. जहां ठेकेदार एवं वार्ड पार्षद पुत्र के मिलीभगत से पीसीसी सड़क निमार्ण कार्यों में धांधली सारे आम हो रही है. ऐसे ठेकेदारों को ना ही सरकार का खौफ है और ना ही प्रशासन का. नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड नंबर 8 में पीसीसी सड़क निर्माण के कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है. जहां ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रख घटिया सामग्री के साथ साथ कम सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. जिस पर मोहल्ले के दर्जनों लोगों का आरोप है कि नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड नंबर 8 में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण में ठेकेदार और निवर्तमान वार्ड पार्षद के पुत्र दीपक कुमार की मिलीभगत से घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा धरातल पर सड़क निर्माण करने से पहले ना तो बोर्ड लगाया गया और ना ही लागत राशि दर्शाया गया और किस योजना के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा है वह भी नगर वासियों को जानकारी नहीं दिया गया. नगर वासियों का आरोप है कि इससे स्पष्ट पता चलता है कि ठेकेदार और वार्ड पार्षद की मिलीभगत से अपने मोटा रकम बचाने के चक्कर में नगर वासियों को झांसा देकर अपने मन मुताबिक घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है. वही इस बाबत स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि सड़क में हो रहे घटिया सामग्री का विरोध करने पर वार्ड नंबर आठ के निवर्तमान वार्ड पार्षद के पुत्र दीपक कुमार के द्वारा हम लोगों को जान से मार देने की धमकी दिया जा रहा है. सड़क में बाधा करोगे तो जान से मार देंगे. वहीं स्थानीय लोगों ने पीसीसी सड़क को नियमानुसार बनवाने के साथ -साथ ठेकेदार व वार्ड पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की खबर अच्छी लगे तो लाइक करें सब्सक्राइब करें धन्यवाद
0 Response to "घटिया सामग्री से हो रहा पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्डवासियों ने किया विरोध तो पार्षद के पुत्र ने दे दिया जान से मारने की धमकी"
एक टिप्पणी भेजें