थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में घायलों के ईलाज हेतु की गई है समुचित व्यवस्था
*जनपद भदोही*
*◆थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में घायलों के ईलाज हेतु की गई है समुचित व्यवस्था*
*◆जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद वाराणसी के बीएचयू व ट्रामा सेंटर में ईलाजरत मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर खैरियत लेते हुए उन्हें कराया जा रहा आश्वस्त*
*◆अस्पतालों में लगातार भ्रमण कर घायलों के बेहतर ईलाज हेतु सम्बंधित चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति की ली जा रही जानकारी एवं दिये जा रहे आवश्यक दिशा-निर्देश*
**वाराणसी, प्रयागराज और भदोही के प्रत्येक अस्पताल में जहां घायल उपचाराधीन हैं वहां वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में प्रशासनिक, पुलिस और मेडिकल की टीम को ईलाज सहित प्रतेक सुविधा की मॉनिटरिंग हेतु शिफ्तवार ड्यूटी पर लगाया**
*◆जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा रात्रि में भ्रमण कर परिजनों को आश्वस्त कराने सहित चिकित्सकों को समुचित ईलाज उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश*
0 Response to " थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में घायलों के ईलाज हेतु की गई है समुचित व्यवस्था"
एक टिप्पणी भेजें