लगातार बारिश को लेकर श्रद्धलुओं को हो रही है काफी परेसानी
लगातार बारिश को लेकर श्रद्धलुओं को हो रही है काफी परेसानी।श्राद्धालु हलकान और परेसान।सहरसा में देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है।श्राद्धालु हलकान और परेसान हो गया है।कई जगह पानी लगा हुआ है और कई दुकानदार का रोजी रोटी मारा जा चुका है।लोगों को बारिश के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पर रह है।फिर भी श्राद्धालु भगवती का दर्शन करने आ रहे हैं।
मालूम हो कि विगत दो सालों से कोरोना महामारी को लेकर सभी मंदिरों को बंद करवा दिया गया था।इसबार दो साल के बाद पूजा हो रही है लोगों में काफी खुशी थी।लेकिन बारिश के चलते पूजा काफी प्रभावित हो चुका है।
वहीं महिला श्राद्धालु मुन्नी देवी ने कहा कि बारिश के चलते परेसानी तो हो रही है लेकिन क्या करें दुर्गा माँ की पूजा करने तो आएंगे ही।
वहीं दुकानदार शिबू ने कहा कि तीन साल के बाद हमलोग सोचे थे कि इस बार हमलोगों को दुर्गा पूजा में कमाई होगा और दो साल से हमलोग बैठे हुए थे मेला कमा नहीं रहे थे। और आज मौसम देख रहे हैं जो चेंज हो गया है।बारिश होने के चलते हमलोगों को काफी नुकसान हो गया है।
बारिश को लेकर मेला कमिटी के बिनय भारद्वाज ने बताया कि दुर्गा पूजा का समय है और बारिश की कोई गुंजाईस नहीं थी इसबार।लेकिन बारिश की वजह से श्राद्धालुओं की भीड़ घट गई है मंदिर में श्राद्धालु कम आ रहे है मंदिर में।उन्होंने ये भी कहा कि बारिश के वजह से हमलोग चंदा करके डेकोरेशन करवाये थे वो पंडाल भी बर्बाद हो गया है।दुकानदार सब मंदिर परिसर में दुकान लगाया था उनलोगों का बिक्री नहीं हो पा रहा है।
0 Response to "लगातार बारिश को लेकर श्रद्धलुओं को हो रही है काफी परेसानी"
एक टिप्पणी भेजें