थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल मे लगी आग में अब तक 69 मरीज भर्ती व 06 की दुखद मृत्यु
*जनपद भदोही*
*◆थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल मे लगी आग में अब तक 69 मरीज भर्ती व 06 की दुखद मृत्यु*
*◆सभी घायलों के ईलाज हेतु की गई है समुचित व्यवस्था*
*◆जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लगातार विभिन्न अस्पतालों में भ्रमण कर घायलों के बेहतर ईलाज हेतु की जा रही व्यवस्था व परिजनों से किया जा रहा वार्ता*
*◆जनपद प्रयागराज व वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ किया जा रहा समन्वय*
*◆मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार घटना की निगरानी एवं की जा रही मॉनिटरिंग*
*◆जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा रात्रि में भ्रमण कर परिजनों को आश्वस्त कराने सहित चिकित्सकों को समुचित ईलाज उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश*
जनपद भदोही के थाना औराई अंतर्गत बाल एकता क्लब नरथुआ औराई द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में दिनांक-02 अक्टूबर 2022 को रात्रि करीब 20:55 से 21:00 बजे के बीच श्रद्वालुओं/दर्शनार्थियों द्वारा पूजन,अर्चन, मंचन के समय अचानक पंडाल मे आग लग जाने से 69 दर्शनार्थी झुलस गये जिनको तत्काल स्थानीय लोगो फायर ब्रिगेड, 112 पुलिस व प्रशासन की सहायता से तत्काल जनपद भदोही के विभिन्न अस्पतालों सीएचसी औराई ,सूर्या ट्रामा सेन्टर औराई, आनन्द हास्पिटल औराई महराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर राजा बलवन्त सिंह चिकित्सालाय भदोही, जीवनदीप हास्पिटल भदोही व गंभीर रुप से झुलसे मरीजों को जिलाधिकारी वाराणसी व सीएमएस बीएचयू से सम्पर्क कर ग्रीन कारिडोर बनाते हुए एम्बुलेंस को अल्प समय मे अस्पताल पहुंचाकर मरीजों को ईलाज हेतु भर्ती कराया गया ।
श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर विभिन्न अस्पतालों में मरीजों व परिजनों का हाल-चाल लेते हुये चिकित्सकों से वार्ता कर समुचित ईलाज हेतु व्यवस्था की जा रही है।
वाराणसी मे मुख्य विकास अधिकारी भदोही के नेतृत्व मे व पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय व कबीर चौरा हस्पिटल मे ईलाज जारी है । अपर जिलाधिकारी न्यायिक भदोही के नेतृत्व मे 04 मरीजों को प्रयागराज के स्वरुप रानी मेडिकल कालेज मे इलाज जारी है ।
श्री संजय खत्री, जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा रात्रि में स्वरूप रानी अस्पताल का भ्रमण कर परिजनों से वार्ता कर बेहतर ईलाज का आश्वासन दिया गया एवं चिकित्सकों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए।
अग्निकांड मे झुलसे (04 अक्टूबर 2022, प्रातः 07:30 बजे तक) कुल 69 घायलों मे दुर्भाग्यवश ईलाज के दौरान 06 लोगों की मृत्यु हो गयी है जिनमे
1.अंकुश सोनी पुत्र दीपक उम्र करीब 12 वर्ष निवासी जेठुपुर औराई भदोही 2.श्रीमती जया देवी पत्नी रामापति उम्र करीब 45 वर्ष निवासिनी पुरुषोत्तमपुर औराई 3.नवीन पुत्र उमेश कुमार उम्र 10 वर्ष निवासी बारी ओराई 4.आरती चौबे पत्नी जितेन्द्र उम्र 48 वर्ष निवासनी सेउर 5. सूजल उम्र 08 वर्ष निवासी बारी भदोही 6.शिव पूजन पुत्र रामदेव निवासी औराई उम्र 70 वर्ष है। शेष सभी मरीजो की स्थिति सामान्य है जिनका उपरोक्त चिकित्सालयों मे समुचित इलाज किया जा रहा है । जनपद-भदोही के सूर्याट्रामा में 14 मरीज, जीवनदीप में 09, आंनन्द अस्पताल में 01, जनपद प्रयागराज के स्वरूपरानी मेंडिकल कालेज में 04 मरीज व जनपद वाराणसी में 41 मरीज ईलाजरत है।
प्रथम दृष्टया हाईलोजन से पन्नी के पिघलने से आग लगने की बात सामने आयी है अत्यधिक गहनता से जांच की जारी है। वाराणसी की फोरेन्सिक जॉच टीम ने घटना स्थल पर आकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये साक्ष्यों का संकलन किया।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में दिनांक 3.10.2022 को लगभग 15:00 बजे मा0 कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर ने विधायक औराई श्री दीनानाथ भास्कर, मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0, डी0एम0, एस0पी0 के साथ घटना स्थल पर आकर मौके का मुआयना किया तथा भदोही के जीवनदीप व सूर्या ट्रामा अस्पताल में जाकर मरीजो व परिजनो से मुलाकात करते हुये शासन द्वारा हर सम्भव मदद व सहायता दिलाए जाने पर बल दिया।
प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग की पूरी टीम मूस्तैदी के साथ बचाव राहत कार्य व अन्य विधिक कार्यवाहियों में अनवरत प्रयासरत है। प्रशासन द्वारा अद्यतन स्थितियों से अभिलम्ब जनता-जनार्दन को अवगत कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने डॉक्टरों की 08-08 घंटे की 03 अलग-अलग शिफ्टवार डयुटी लगाई है जो सभी अस्पतालो में भर्ती मरीजो पर उनके बेहतर इलाज के लिये प्रयासरत रहेंगे।
0 Response to "थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल मे लगी आग में अब तक 69 मरीज भर्ती व 06 की दुखद मृत्यु"
एक टिप्पणी भेजें