पूर्णिया जिले के कस्बा में खुला धुआ जांच केंद्र प्रदूषण को देखते हुए कस्बा में धूआ जांच केंद्र खोला गया
कस्बा पूर्णिया जिले के कस्बा में खुला धुआ जांच केंद्र प्रदूषण को देखते हुए कस्बा मैं धूआ जांच केंद्र खुले से यहां के लोगों को आप पूर्णिया का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अब आसपास के ग्रामीण इलाके से चार पहिया दुपहिया और ट्रक चालक अपनी गाड़ियों का प्रदूषण की जांच आसानी से कस्बा में करवा सकते हैं कस्बा के एनएच 57 मदरसा चौक स्थित आबिद प्रदूषण जांच केंद्र मैं आए हैं ग्राहकों ने बताया कि अब यहां के लोगों को प्रदूषण की जांच प्रमाण पत्र आसानी से प्राप्त होगा इधर उधर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा खबर अच्छी लगे तो लाइक करें सब्सक्राइब करें धन्यवाद
0 Response to "पूर्णिया जिले के कस्बा में खुला धुआ जांच केंद्र प्रदूषण को देखते हुए कस्बा में धूआ जांच केंद्र खोला गया "
एक टिप्पणी भेजें