मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार,24 अक्टूबर सोमवार को होगा दिपावली,25 अक्टूबर मंगलवार को होगा साल 2022 का अंतिम सूर्यग्रहण,26 अक्टूबर बुधवार को गोवर्धन पूजा,27अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज का पर्व :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा

मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार,24 अक्टूबर सोमवार को होगा दिपावली,25 अक्टूबर मंगलवार को होगा साल 2022 का अंतिम सूर्यग्रहण,26 अक्टूबर बुधवार को गोवर्धन पूजा,27अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज का पर्व :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा

 

*मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार,24 अक्टूबर सोमवार को होगा दिपावली,25 अक्टूबर मंगलवार को होगा साल 2022 का अंतिम सूर्यग्रहण,26 अक्टूबर बुधवार को गोवर्धन पूजा,27अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज का पर्व :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा*

भारत के प्रसिद्ध ज्योतिष संस्थानों मे एक ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान, प्रताप चौक सहरसा के संस्थापक ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार,

 इस बार दिपावली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाई जायेगी. उसके अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा,यह सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा! सामान्य तौर पर दिपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है, परंतु इस बार सूर्य ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर को न मनाकर 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा!

खगोल शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक सीध में आ जाते हैं,तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है,धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है,चूंकि भारत में सूर्य ग्रहण (मिथिला क्षेत्र ) के अनुसार संध्या  4.43 बजे से दिखाई देगा और संध्या 05.20 तक रहेगा!ऐसे में भारत में इसका सूतक काल सुबह 4.30 लगभग बजे से मान्य होगा!

सूर्य ग्रहण मे दूध या भंडार के अन्न पर कुश या तुलसी पत्र रखा जाय तो सूर्यग्रहण का बिलकुल असर नहीं होता, साथ ही भजन - कीर्तन, जप किया जाय तो लाभप्रद होगा,लेकिन धयान रहें ईश्वर की मूर्ति का स्पर्श ना करें !

सूर्यग्रहण ख़त्म होने के बाद गंगाजल से शुद्धि अनिवार्य हैं!

दिवाली 24 अक्टूबर सोमवार को गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर मंगलवार की बजाय 26 अक्टूबर बुधवार को होगी और भाई दूज 27 अक्टूबर गुरुवार को मनाई जाएगी!

********************

ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा

(ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ )

ब्रज किशोर ज्योतिष केंद्र

प्रताप चौक, वार्ड न -19/31

सहरसा -852201 बिहार भारत

मोबाइल :- 9470480168

tarun.Shc@gmail.com

0 Response to "मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार,24 अक्टूबर सोमवार को होगा दिपावली,25 अक्टूबर मंगलवार को होगा साल 2022 का अंतिम सूर्यग्रहण,26 अक्टूबर बुधवार को गोवर्धन पूजा,27अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज का पर्व :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article