जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा ढाई सौ से ज्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया
दिनांक 22 अक्टूबर शनिवार जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा असहाय जरूरतमंद ढाई सौ से ज्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया।
ट्रस्ट के प्रबंधक निर्देशक एवं कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा की गीता में लिखा है। कहाकर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
सिर्फ कर्म करने अधिकार है फल का नहीं इसलिए मानव सेवा दुनिया का सर्वोत्तम कर्म है, धर्म का इसलिए मेरा निरंतर मानव सेवा चलता ही रहेगा। जय मानव! जय भारत! वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अत्यंत राठौर ने कहां युवाओं को मानव सेवा अपने जीवन में जोड़ना चाहिए ताकि मनावता जिंदा रहे। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आदित्य सिंह टीम सहित शिवम सिंह ,प्रभात कुमार ,सुरेश कुमार सेवा में उपस्थित थे आज के कार्यक्रम का मानव सेवा का कार्य में संपूर्ण भागीदारी एवं प्रबंधन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य अभिषेक कुमार ने किया।
0 Response to "जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा ढाई सौ से ज्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया "
एक टिप्पणी भेजें