
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम "रोटी बैंक पटना" आज निरंतर वर्षों से जरूरतमंदों तक निवाला देने की कार्य सेवा के रूप में करती आ रही है
17 सितंबर शनिवार पटना जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम "रोटी बैंक पटना" आज निरंतर वर्षों से जरूरतमंदों तक निवाला देने की कार्य सेवा के रूप में करती आ रही है। आज बापू सभागार, ज्ञान भवन के निकट और गांधी मैदान की गोलार्ध राज्य के कोने-कोने से आए हुए असहाय जरूरतमंद लोग किसी रूप में भोजन नहीं मिल पाया उनकी पेट भरने की लगभग 300 से ज्यादा लोगों को पेट भरने का कार्य ट्रस्ट द्वारा सेवा के रूप में सक्रिय सदस्यों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा मनुष्य का पहला अति अनिवार्य जरूरत भोजन है। भोजन द्वारा ही वह जीवित रह कर पृथ्वी पर सेवा दे सकता है। चाहे किसी भी क्षेत्र में हो आहार से ही मनुष्य का भौतिक एवं आध्यात्मिक विकास छुपी हुई है। इसलिए मेरा मानव सेवा ही परम धर्म है।मानव की आहार पूर्ति करना पहला कर्तव्य है। "यथावत । जय मानव! जय भारत! वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साकेत सुमन ने कहा की देश के तमाम युवा इस कार्यक्रम से जुड़े श्रमदान करने के लिए। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिहार पुलिस में कार्यरत ध्रुप कुमार ने कहा मानव सेवा देखकर मनावता उमड़ पड़ी मैं अपना निरंतर श्रमदान देने के लिए प्रयास करूंगा अपने साथियों के साथ। इस मौके पर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्यों ने सुनील यादव, इंजीनियर अभिषेक पांडे ,आदित्य यादव, संदीप कुमार ,रामानंद सिंह, सिद्धेश कुमार आदि कई सदस्य ने मिलकर सेवा देने के कार्य किया एवं मौजूद थे।
0 Response to "जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम "रोटी बैंक पटना" आज निरंतर वर्षों से जरूरतमंदों तक निवाला देने की कार्य सेवा के रूप में करती आ रही है"
एक टिप्पणी भेजें