
विधानसभा भर्ती पर पूर्व मुख्यमंत्रि वर्तमान बीजेपी सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आया बयान
उत्तराखंड में हो रही भर्ती धांधलियों को लेकर नेताओं के अपने अलग-अलग बयान आ रहे हैं अपने अपनों को बचाने के लिए नेता सफाई दे रहे हैं विधानसभा में हुई बैक डोर से भर्ती के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्रि वर्तमान बीजेपी सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा यहां कोई राणा है कोई चौहान है कोई रावत है छोटा सा प्रदेश है कोई ना कोई किसी ना किसी का रिश्तेदार है अगर भर्ती धांधली को हम इस लिहाज से देखेंगे तो हर कोई किसी न किसी का करीबी मिलेगा विधानसभा मामले को इस नज़रिए से नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि जो दोषी है उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और हमारी सरकार उस दिशा में काम कर रही है लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है आरोपी किसी का भी करीबी हो उस पर कार्यवाही की जाएगी और इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है और उसके परिणाम भी बेहतर आ रहे हैं
0 Response to "विधानसभा भर्ती पर पूर्व मुख्यमंत्रि वर्तमान बीजेपी सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आया बयान"
एक टिप्पणी भेजें