अति पिछड़ा समाज को आगे ले जाने की चाह में नीतीश कुमार भटका रहे, 2010, 2012 के पंचायत चुनाव में दिए आरक्षण का आज तक पीटते हैं ढोल, अति पिछड़ों के लिए पंचायत चुनाव है लॉलीपाप : संतोष महतो

अति पिछड़ा समाज को आगे ले जाने की चाह में नीतीश कुमार भटका रहे, 2010, 2012 के पंचायत चुनाव में दिए आरक्षण का आज तक पीटते हैं ढोल, अति पिछड़ों के लिए पंचायत चुनाव है लॉलीपाप : संतोष महतो


 *अति पिछड़ा समाज को आगे ले जाने की चाह में नीतीश कुमार भटका रहे, 2010, 2012 के पंचायत चुनाव में दिए आरक्षण का आज तक पीटते हैं ढोल, अति पिछड़ों के लिए पंचायत चुनाव है लॉलीपाप : संतोष महतो*

पटना: जनता दल (यू) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष महतो ने रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों को जन सुराज की सदस्यता दिलाई। इस दौरान छपरा सहित राज्य के अनेक जिलों से आए 500 से अधिक लोगों ने जन सुराज का दामन थामा। सदस्यता अभियान का आयोजन रविवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी जन सुराज कार्यालय में किया गया था। गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े के साथ संतोष महतो अपने समर्थकों के साथ पाटलिपुत्र गोलंबर से पाटलीपुत्र पार्टी ऑफिस तक पहुंचे। वहीं पार्टी कार्यालय में एमएलसी सच्चिदानंद राय ने माला पहनाकर इनका स्वागत किया। 

JDU अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि JDU से हमारे संबंध अच्छे थे इसमें कहीं दो राय नहीं है। लेकिन, हम लोगों को लगा कि अति पिछड़ा समाज की हम बात करते हैं, जिसके लिए हमने राजनीति में कदम रखा था कि अति पिछड़ा समाज को आगे ले जाएंगे उसमें नीतीश कुमार कहीं न कहीं भटका रहे थे। 2010 और 2012 के पंचायत चुनाव में उन्होंने जो आरक्षण दिया उसका ढोल वो अभी तक पीट रहे हैं। जबकि अति पिछड़ों के लिए पंचायत चुनाव लॉलीपाप है। इससे अति पिछड़ों का काम नहीं चलने वाला है। हम चाहते हैं कि हम प्रत्येक जिले से विधानसभा, राज्यसभा, विधानपरिषद में अति पिछड़ा समाज के लोग भागीदारी निभाए। नीतीश कुमार कभी इस पार्टी में भागेंगे, तो कभी उस पार्टी में भागेंगे तो इसलिए हमारे जैसे नेताओं ने फैसला लिया है कि JDU से नाता तोड़कर जन सुराज में शामिल होंगे। नीतीश ने लल्लन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया। ललन बाबू कभी संगठनकर्ता नहीं हो सकते। उन्होंने आरसीपी सिंह को संगठन से बाहर किया है। इसलिए हमने खिन्न होकर जेडीयू से नाता तोड़ लिया है। 


*छपरा की धरती पर करेंगे अति पिछड़ा रैली:  सच्चिदानंद राय* 


कार्यक्रम में एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि बीते 25 अक्टूबर को संतोष महतो को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपने साथ जोड़ा था। वहीं संतोष महतो को जिम्मेदारी दी गई है कि राज्यभर के अति पिछड़ा के बड़े-बड़े चेहरे को अभियान से जोड़ा जाए और जन सुराज की बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सहयोग लिया जाए। जन सुराज अभियान ने जब छपरा से वैशाली की ओर रुख किया तब से संतोष महतो जी साथ है। फिर हमने निर्णय लिया कि अब पर्दे के सामने आने का समय है, आज ये इतनी बड़ी संख्या में आए हैं कि जन सुराज कार्यालय में बैठने की जगह नहीं है। प्रशांत किशोर जी की पदयात्रा जब हो जाएगी तो हम छपरा की धरती पर अति पिछड़ा रैली करेंगे। 


*500 से अधिक लोगों ने ली सदस्यता*


कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग जन सुराज में शामिल हुए। इनमें सीवान गोरियाकोठी के पूर्व जिला पार्षद संतोष प्रसाद, गरखा (बजाहिया पंचायत) के पूर्व मुखिया सत्येंद्र महतो, रिविलगंज मुकेरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, अमनौर के आईटीआई संयोजक पप्पू महतो, एकमा के पीएसीएस अध्यक्ष गणेश महतो, एकमा से विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार पाठक, भोजपुर से पूर्व एटीआई पिछड़ा जिला अध्यक्ष अखिलेश महतो, मोतीपुर के जिला पार्षद मोहन केसरी, कैमूर से जेडीयू के प्रदेश सचिव मुन्ना बिंद, समस्तीपुर से मुखिया प्रेम नाथ चौहान, छपरा अमनौर के सरपंच रणधीर महतो, छपरा के सरपंच जय प्रकाश महतो सहित अन्य जन सुराज से जुड़े। इंडिया टीवी न्यूज़ डेस्क के लिए विशाल वैभव की विशेष रिपोर्ट

0 Response to "अति पिछड़ा समाज को आगे ले जाने की चाह में नीतीश कुमार भटका रहे, 2010, 2012 के पंचायत चुनाव में दिए आरक्षण का आज तक पीटते हैं ढोल, अति पिछड़ों के लिए पंचायत चुनाव है लॉलीपाप : संतोष महतो"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article