जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी की चैन स्नेचरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर मेवात चैन स्नेचिंग गैंग के दो शातिर बदमाश शाहिद उर्फ टाऊ एवं जमशेद उर्फ टिट्टन दस्तयाब आरोपी गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी की चैन स्नेचरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर मेवात चैन स्नेचिंग गैंग के दो शातिर बदमाश शाहिद उर्फ टाऊ एवं जमशेद उर्फ टिट्टन दस्तयाब आरोपी गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी की चैन स्नेचरों के विरुद्ध कड़ी प्रभावी कार्रवाई
भिवाड़ी में हो रही सिलसिलेवार चैन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा
मेवात चैन स्नैचिंग गैंग के दो शातिर बदमाश शाहिद उर्फ टाऊ एवं जमशेद उर्फ टिट्टन दस्तयाब आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल बरामद भिवाड़ी में हुई दो अन्य चैन स्नैचिंग की वारदातों के आरोपी चिन्हित आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए करते हैं चैन स्नैचिंग की वारदात आरोपियान पूर्व में एनसीआर क्षेत्र में लूट के दर्जनों मामलों में जा चुके हैं जेल।
विकास शर्मा पुलिस अध्यक्ष जिला भिवाड़ी के आदेश अनुसार भिवाड़ी में लगातार हो रही चैन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा व मुलिज्मान की गिरफ्तारी हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक वृत भिवाड़ी के सुपरवीजन में, वीरेंद्रपाल पु0नि0 थानाधिकारी भिवाड़ी, दारा सिंह उ0नि0 प्रभारी डीएसटी भिवाड़ी के नेतृत्व मैं गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुकदमा नंबर 373/23 धारा 392 भा.द.स. पुलिस थाना भिवाड़ी में चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शाहिद उर्फ टाऊ एवं जमशेद उर्फ टिट्टन को दस्तयाब में किया गया।
:- घटना :-
दिनांक 16.06.2023 को परिवादी सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह जाति चौहान उम्र 47 निवासी डी ब्लॉक भगतसिंह कॉलोनी भिवाड़ी जिला अलवर ने दर्ज कराया कि दिनांक 15.0623 को मेरी साली नितेश समय सुबह 6.00 बजे के आस पास भगतसिंह कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक कर रही थी। वह मॉर्निंग वॉक करती हुई भारत अल्ट्रासॉउन्ड भगतसिंह कॉलोनी के पास पहुंची तो पीछे से स्पेलेंडर प्लस मोटरसाईकल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये और अचानक से गले में पहनी हुई सोने कि चैन तोड़कर चले गये। सोने की चैन करीब 15 तौला की थी। मेरी साली ने मुझे भाग कर बताया।तब जाकर मुकदमा नंबर 373/23 धारा 392आईपीएस में कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया।
:- गठित टीम के सदस्य :-
1. वीरेंद्रपाल पु0नि0 थानाधिकारी भिवाड़ी
2. दारा सिंह उ0नि0 प्रभारी डीएसटी भिवाड़ी
3. जसवंत सिंह एएसआई डीएसटी भिवाड़ी
4. कृष्ण कुमार हैड कानि,12 डीएसटी भिवाड़ी
5. सुनील हैड कानि,220 डीएसटी भिवाड़ी
6. योगेश हैड कानि,221डीएसटी भिवाड़ी
7. ओमप्रकाश हैड कानि,88 डीएसटी भिवाड़ी
8. गोपीचंद कानि 526डीएसटी भिवाड़ी
9. कुलवीर कानि 285 डीएसटी भिवाड़ी
10. संदीप कानि 1032 थाना भिवाड़ी
11. वीरेंद्र कानि 833 थाना भिवाड़ी
12. कृष्ण कुमार 717 साईबर सैल भिवाड़ी
संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम)
0 Response to "जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी की चैन स्नेचरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर मेवात चैन स्नेचिंग गैंग के दो शातिर बदमाश शाहिद उर्फ टाऊ एवं जमशेद उर्फ टिट्टन दस्तयाब आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें