दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी
दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी
दहेज एक ऐसा अभिशाप,, जो कब किसी की लाडो पर,,, किसी के आंगन की चिरैया पर,, किसी के आंखों की तारी को अपने आगोश में कब और कैसे जकड़ ले यह कोई नहीं जानता,, हर बाबुल अपनी बेटी को ब्याहते समय यही कोशिश करता है कि वह अपनी लाडो को इतना कुछ दे कि उसके माथे पर शिकन तक ना आए,, लेकिन कुछ लालची लोग दहेज की खातिर राक्षस बन जाते हैं,,, कुछ ऐसा ही हुआ मथुरा के थाना हाइवे के गांव अदूकी के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह ने अपनी बेटी सोनम की शादी वर्ष 2022 में हुई थी।
ज्ञानेंद्र ने अपनी बेटी सोनम की शादी विकास नगर कॉलोनी भरतपुर राजस्थान के रहने वाले देवेंद्र के साथ की थी।
पिता होने के नाते ज्ञानेंद्र ने वह सब कुछ किया जो हर एक बेटी का पिता करता है अपनी बेटी की खुशी के लिए ज्ञानेंद्र ने 25 से 30 लाख रुपए शादी में पानी की तरह बहाए लेकिन दहेज के राक्षसों को यह रास नहीं आया और 15 दिन बाद ही नए-नए आईडिया से रुपए की मांग शुरू कर दी,
जब इच्छा पूरी नहीं हुई तो शुरू हो गया बाबुल की बेटी के उत्पीड़न का सिलसिला आलम यह रहा कि सोनम के साथ ससुराल या मारपीट करने लगे।
सोनम को अंदरूनी चोट आई इसके कारण सोनम के पिता अपने घर अदुकी ले आए
और उनका इलाज कराया परन्तु आज सोनम ने अंतिम सांस ली।
मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया रिपोर्टर विकास बृजवासी मथुरा से खबर
0 Response to " दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी "
एक टिप्पणी भेजें