छपरा बलिया रेलखंड पर माँझी के समीप स्थित रेलपुल पर शनिवार को ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

छपरा बलिया रेलखंड पर माँझी के समीप स्थित रेलपुल पर शनिवार को ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

बलिया ब्रेकिंग न्यूज़

आनंद मोहन मिश्रा ब्यूरो चीफ बलिया

बलिया बैरिया । छपरा बलिया रेलखंड पर माँझी के समीप स्थित रेलपुल पर शनिवार को ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रेल पुल के पाया नम्बर छह तथा सात के मध्य पटरी के समीप खून से लथपथ पड़े घायल ब्यक्ति पर रेल पुल में ट्रैक बदलने के काम में जुटे मजदूरों की नजर पड़ी। मजदूरों ने तत्काल उसे उठाकर रेलपुल से बाहर निकाला तथा रेल पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में छपरा रेफर कर दिया। घायल ब्यक्ति कौन है कहां जा रहा था व कौन सी ट्रेन से गिरा यह जानकारी नही हो पाई। घायल व्यक्ति के सिर तथा पैर में कटे फटे के कई निशान दिख रहे थे। वह शर्ट व पेंट पहने हुए है हालाँकि उसकी जेब से पहचान का कोई कागजात बरामद नही हुआ है। समाचार लिखे जाने तक घायल ब्यक्ति की बेहोशी की हालत में सदर हॉस्पिटल छपरा में इलाज जारी था। फिलहाल उसकी पहचान नही हो सकी थी।

 

0 Response to "छपरा बलिया रेलखंड पर माँझी के समीप स्थित रेलपुल पर शनिवार को ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article