भदोही की टीम ने लक्ष्मी हॉस्पिटल को हराकर किया प्रतियोगिता से बाहर
**डीघ पर मास्टर क्रिकेट एकेडमी ने दर्ज की जीत**
सुरियावां। क्षेत्र के महर्षि आजाद मैदान मेढ़ी में चल रहे तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट महाकुंभ के छठें दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए।पहला मुकाबला डीघ व मास्टर एकेडमी के बीच व दूसरा मैच लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी व भदोही इलेवन के बीच खेला गया।
पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीघ की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों के मैच में 16 वे ओवर में 46 रन बनाकर आल आउट हो गई, जिसमे सबसे ज्यादा दुर्गेश ने 18 रन बनाए ,बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही छू सके।मास्टर एकेडमी के गेंदबाज सौरभ ने चार विकेट व तोयज यादव ने 3,उमेश ने दो विकेट चटकाए।जबाव में खेलने उतरी मास्टर एकेडमी की टीम ने एक विकेट की कीमत पर छठे ओवर में ही मैच जीत लिया। मास्टर एकेडमी के बल्लेबाज सौरभ ने 17 रन,प्रेम ने 14 रन बनाए।अविनाश यादव दस बनाकर रन आउट हो गए।मास्टर एकेडमी ने नौ विकेट से डीघ को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का दूसरा मैच लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी व भदोही इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें लक्ष्मी हॉस्पिटल वाराणसी के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।भदोही इलेवन की सधी गेदबाजी व चुस्त क्षेत्ररक्षण ने लक्ष्मी हॉस्पिटल के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। लक्ष्मी हॉस्पिटल के बल्लेबाजों में 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 127 रन बनाए, जिसमें रोहित पांडेय ने सबसे ज्यादा 47 रन, आदर्श ने 23 व शुभम सिंह ने 14 रनों का योगदान किया।भदोही को ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए विशाल ने दो विकेट चटकाए शनि व विकास को एक एक विकेट प्राप्त हुए।
जबाब में खेलने उतरी भदोही की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया।भदोही के बल्लेबाज विशाल ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेलकर विजय की आधारशिला रख दी,कैप्टन विपिन राय ने 28 रन बनाया व शनि पांडेय ने 24 रनों की पारी खेली।लक्ष्मी हॉस्पिटल की ओर से गेदबाज अतुल व शिवा वर्मा ने दो दो विकेट लिए, अर्चित व आदित्य को एक एक सफलता प्राप्त हुई।भदोही की टीम ने 19 वें ओवर में छः विकेट की कीमत पर लक्ष्य प्राप्त करके लक्ष्मी हॉस्पिटल को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
मैच के दौरान हजारो की संख्या में दर्शक मौजूद रहें।चौके,छक्के व विकेट पर दर्शको ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,सचिव अमर बहादुर सिंह,विजयशंकर राय,जेपी सिंह,राजमणि पांडेय,राजकुमार सरोज,दिनेश यादव ,प्रमेन्द्र गौतम,सभाजीत बिंद आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता --पवन उपाध्याय भदोही से
0 Response to "भदोही की टीम ने लक्ष्मी हॉस्पिटल को हराकर किया प्रतियोगिता से बाहर"
एक टिप्पणी भेजें