
औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष पद का उदय ने जीता चुनाव
औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष पद का उदय ने जीता चुनाव
औरंगाबाद से विनय प्रसाद साहू
औरंगाबाद। नगर परिषद औरंगाबाद के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। इस चुनाव में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे उदय कुमार गुप्ता में चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम गुप्ता को 5914 मतों से पराजित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय कुमार गुप्ता को कुल 16101 तथा पूनम गुप्ता को 10087 मत प्राप्त हुए। उदय कुमार गुप्ता की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी का लहर व्याप्त है और प्रशंसकों के द्वारा बधाइयां दी जा रही है।
0 Response to "औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष पद का उदय ने जीता चुनाव"
एक टिप्पणी भेजें