औरंगाबाद टला बड़ा हादसा,कंटेनर व कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत

औरंगाबाद टला बड़ा हादसा,कंटेनर व कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत


 औरंगाबाद टला बड़ा हादसा,कंटेनर व कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत

औरंगाबाद से विनय प्रसाद साहू

औरंगाबाद जिले में बुधवार की सुबह जिले में बड़ा हादसा होते होते सूझबूझ के कारण टल गया,नही तो कई लोगों की जान जा सकती थी, हुआ यह कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही व खैरी गांव के बीच पेट्रोल पम्प के सामने एक ट्रक ने पटना रोड़ में अचानक इमरजेंसी ब्रेक ले लिया।जिसके कारण उसके पीछे रहे कंटेनर ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी,यही नही कंटेनर के पीछे रहे रहें एक आल्टो कार ने भी पीछे से कंटेनर में घुस गया। गनीमत रही कि आल्टो कार पर सवार चालक को छोड़कर किसी को चोट नही लगा।अचानक तीन वाहनों में हुई जोरदार टक्कर के कारण सड़क जाम हो गया।इसी बीच घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई।

सूचना के तुरंत बाद मुफस्सिल थाना के दारोगा सरोज कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और काफी मशक्कत करने के बाद कार को कंटेनर से निकाला तब जाकर जाम हटा और उसके बाद घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।वहीं दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन को जब्त किया।हालांकि घटना स्थल पर पुलिस व वाहन मालिक के बीच मैनेज करने का दौर भी चला, लेकिन मीडिया कर्मियों के पहुंच जाने के कारण मामला नही बन सका।इधर घटना के बाद आसपास के लोगों मे काफी आक्रोश भी देखने को मिला,लोगों का कहना था कि प्रदूषण क्रेंद वाले लोग जबरन सड़क पर वाहन को जांच करने के नाम पर रोकने का काम करते हैं यही कारण हैं कि वाहन चालक तेजी से वाहन को चलाकर भागने के प्रयास में लगे हुए रहते हैं।

0 Response to "औरंगाबाद टला बड़ा हादसा,कंटेनर व कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article