ट्रांसफार्मर जलने से महीनो से बंद है ट्यूबेल

ट्रांसफार्मर जलने से महीनो से बंद है ट्यूबेल

ट्रांसफार्मर जलने से महीनो से बंद है ट्यूबेल

सुरियावां क्षेत्र के अंतर्गत कुसौड़ा गांव का सरकारी ट्वूबेल नंबर 352 विद्युत विभाग की लापरवाही से महीनों से बंद है। 63 के वी ए का महीनो से ट्रांसफार्मर जल गया है जिसकी सूचना 1912 पर दिनांक 4 नवंबर को ट्यूबेल ऑपरेटर द्वारा शिकायत संख्या pu 29102200411 तथा दिनांक 17 नवंबर को कुशावलनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव द्वारा शिकायत संख्या pu 17112200756 पर दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।स्थानीय अधिकारियों द्वारा समस्या समाधान का गलत रिपोर्ट शासन व उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाता है। इनके गलत रवैए से सैकड़ों एकड़ रवि की बुवाई पर ग्रहण लग गया है। एक तरफ जहां शासन द्वारा 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का दावा किया जाता है वहीं विभाग के गैर जिम्मेदारों द्वारा किसानों को महीनों से परेशान किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों से अविलंब ट्रांसफार्मर बदलवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।



 

0 Response to "ट्रांसफार्मर जलने से महीनो से बंद है ट्यूबेल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article