
नीतीश के राज में अधिकारियों का जंगलराज: प्रशांत किशोर
*नीतीश के राज में अधिकारियों का जंगलराज: प्रशांत किशोर*
नौतन, पश्चिम चंपारण।बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू के राज में अपराधियों का जंगलराज था और नीतीश के राज में अधिकारियों का जंगलराज है। उन्होंने बताया, "बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। 400 रुपए के वृद्धा पेंशन में भी लोगों को 20 रुपए तक का घूस देना पड़ता है। पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के दफ्तरों में घूसखोरी के बिना कोई काम संभव नहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी लोगों 25 हजार से लेकर 40 हजार तक घूस देना पड़ता है। सरकारी दवाब में जिलों को ODF घोषित कर दिया गया है, जबकि जमीन पर बिना नाक पर गमछा बांधे आप रोड पर चल नहीं सकते। शौचालय निर्माण केवल कागजों पर हुआ है।"
0 Response to "नीतीश के राज में अधिकारियों का जंगलराज: प्रशांत किशोर"
एक टिप्पणी भेजें