
अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन और पहल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कौन बनेगा जीनियस स्टूडेंट ऑफ कानपुर 2022 प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आज संपन्न हुआ
*कानपुर नगर से संवाददाता प्रवीण सिंह चंदेल की खास रिपोर्ट*
अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन और पहल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कौन बनेगा जीनियस स्टूडेंट ऑफ कानपुर 2022 प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आज संपन्न हुआ जिसके चीफ गेस्ट माननीय श्री सतीश महाना जी माननीय श्री महेश त्रिवेदी जी उपस्थित रहे यह कार्यक्रम दिनांक 13 नवंबर दिन रविवार स्थान सरस्वती शिशु मंदिर दामोदर नगर में 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ बच्चों द्वारा सभी सत्र की प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा को पार करना था आज की प्रतियोगिता में प्रथम राउंड लिखित राउंड था द्वितीय टॉप 10 रैपिड राउंड था एवं तृतीय स्पीच राउंड था जिससे गुजरते हुए 8 बच्चे फाइनल में आए और फर्स्ट सेकंड थर्ड प्रतिभागियों को चुना गया प्रतियोगिता अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के फाउंडर आदित्य पोद्दारने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की और बताया कि केबीसी के लिए यह बच्चे आगे तक जाएं और संस्था के द्वारा बहुत कार्य किए जा रहे हैं पहल सेवा संस्थान की सुरभि द्विवेदी ने भी जो मलिन बस्ती के लिए कार्य कर रही हैं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए आगे आई और बच्चों को प्रोत्साहित किया इसके पश्चात सभी को लंच पैकेट वितरित किए गए एवं विशिष्ट अतिथि माननीय सतीश महाना जी के आने पर दीप प्रज्वलन के बाद पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें जीनीयस स्टूडेंट जिसे चुना गया शिवा यादव विरेंद्र स्वरूप प्रथम स्थान पर रहा उसे ₹11000 का चेक एवं ट्राफी मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया साथ ही सेकंड शुभांशु गुप्ता और थर्ड प्रार्थना पांडे को क्रमशः 5100 2100 का चेक ट्रॉफी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया साथ ही सभी फाइनलिस्ट बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं सेकंड सत्र के भी सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया आए हुए सभी सम्मानित गणमान्य अतिथि हाल में मौजूद थे स्कूलों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे बच्चों के माता-पिता भी साथ में आए थे बच्चों का उत्साहवर्धन सभी ने तालियां बजाकर किया अंत तक प्रतिस्पर्धी एक दूसरे के सामने डटे रहे उपस्थित लोगों में प्रवीण बिश्नोई विनीता अग्रवाल सुजीत सिंह गौरी गुप्ता संगीता पाल कविता गोस्वामी रश्मि चौरसिया जया शुक्ला शशि बेनी उपेंद्र यादव रीना जयसवाल अलंकार मनीषा सिंह नंदनी अशोक जोहरी गिरिराज अग्रवाल आर. सी.त्रिवेदी ओम प्रकाश अग्रवाल टीकमचंद सेठिया एसएन अग्रवाल सुभाष खन्ना सतीश अग्रवाल सुनील अग्रवाल शालू अग्रवाल बहुत से लोग उपस्थित रहे
0 Response to "अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन और पहल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कौन बनेगा जीनियस स्टूडेंट ऑफ कानपुर 2022 प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आज संपन्न हुआ "
एक टिप्पणी भेजें