कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर 2022 को लगेगा साल का अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा

कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर 2022 को लगेगा साल का अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा

 

कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर 2022 को लगेगा साल का अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा

*********************

भारत के प्रसिद्ध ज्योतिष संस्थानों मे एक ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा जी ने बताया हैं की कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के दिन आठ नवंबर को भरणी नक्षत्र व मेष राशि में इस वर्ष का दूसरा व अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण लगेगा. स्नान-दान की यह पूर्णिमा सर्वार्थ सिद्धि योग में मनायी जायेगी, धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक चंद्रग्रहण में गंगा स्नान से एक हजार वाजस्नेय यज्ञ के समान पुण्यफल की प्राप्ति होती है!

इसीलिए ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान व घरों में इसका छिड़काव किया जाता है!

मिथिला पंचांग के अनुसार ग्रहण का समय :-


1) संध्या :-05.10 से 06.19 तक

2) सूतक = 09 घंटा पहले

(चंद्रग्रहण मे )


ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा जी ने ग्रहण के दौरान यदि अंश कला विकला की गणना से देखें तो चंद्रमा भरणी नक्षत्र के तीसरे चरण तथा 22 अंश व 28 कला पर अवस्थित रहेगा। वहीं राहु 18 अंश 51 कला भरणी नक्षत्र के दूसरे चरण में रहेगा। इस दृष्टि ये यह ग्रहण की श्रेणी में तो आएगा, किंतु इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

"""""""""""""""""""""""""""""""""""

चंद्रग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ख्याल:-

###############


1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान सोने से व्यक्ति में रोग बढ़ने की आशंका रहती हैं!


2. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर बिल्कुल नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा जब ग्रहण चल रहा हो उस समय किसी भी नुकीली और धारदार चीज के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।


3. चंद्रग्रहण काल के समय पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए,मन ही मन में अपने इष्ट देव की उपासना कर सकते हैं।


4. चंद्रग्रहण के बाद स्नान और दान का भी विशेष महत्व होता है। चंद्रग्रहण के बाद पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान करें और इसके बाद दान करें, दान करना बहुत शुभ माना जाता है,ब्राह्मण, गुरु,और गरीबो को दान अति लाभप्रद हैं!


5) भगवान शंकर / दुर्गा जी की आराधना काफ़ी शुभ होंगी /कल्याणप्रद होंगी!


********************


ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा

(ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ )

ब्रज किशोर ज्योतिष केंद्र

प्रताप चौक, वार्ड न -19/31

सहरसा -852201 बिहार भारत

मोबाइल :- 9470480168

tarun.Shc@gmail.com

0 Response to "कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर 2022 को लगेगा साल का अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण :-ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article