नमो नमो क्रांति फाउंडेशन कानपुर उत्तर जिला द्वारा गोविंद नगर अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस में सभी पदाधिकारियों ने स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव को दिया श्रद्धांजलि
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन कानपुर उत्तर जिला द्वारा गोविंद नगर अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस में सभी पदाधिकारियों ने स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित कर की। और उनके जीवन शैली पर चर्चा की ,एक हंसाने वाला जादूगर विश्व विख्यात कानपुर की पहचान पूरे देश में देने वाला हम सभी को रुला कर चला गया। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे सभी ने 2 मिनट का मौन धारण किया और कार्यक्रम में स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव के अभिन्न मित्र व भाई मुकेश श्रीवास्तव जी व डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव जी फिल्म डायरेक्टर व उनके व्यक्तिगत सलाहकार श्रीअजीत सक्सेना जी फिल्म विकास परिषद के सलाहकार सदस्य शासन शामिल हुए। कार्यक्रम में आयोजन कानपुर जिला अध्यक्ष उत्तर महिला मोर्चा श्रीमती शोभा तिवारी जी कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष जगत पांडेय संचालन किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती विभा राज दुबे प्रदेश संयोजक श्रीशैलेंद्र पांडे शीलू छेत्री मीडिया प्रभारी संजय वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रीति मिश्रा संगठन मंत्री नवल मिश्रा महिला मोर्चा की मंजू सिंह ,उपाध्यक्ष विमला त्रिपाठी, सीमा शुक्ला जी नीतू जयसवाल जी पूनम सोनकर जी सीमा सोनकर जी राहुल आर्य जी बंदना त्यागी जी जिला मंत्री ओमजी शुक्ला जी विकास त्रिपाठी जी सुभा अवस्थी जी रेनू भरद्वाज जी सुमन सक्सेना जी आदि लोग मौजूद थे।
0 Response to "नमो नमो क्रांति फाउंडेशन कानपुर उत्तर जिला द्वारा गोविंद नगर अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस में सभी पदाधिकारियों ने स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव को दिया श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें