ड्राइवर टोला के रहने वाले युवक हेमंत कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मृत्यु
कटिहार ब्यूरो चीफ रूपेश मिश्रा
कटिहार जिला के नगर थाना के ड्राइवर टोला के रहने वाले युवक जिसका नाम हेमंत कुमार पासी उम्र 21 वर्ष था|छठ पूजा के दौरान सभी ने छठ घाट बिजी गेट के पास रात्रि जागरण किया था|जब हेमंत कुमार का अगरबत्ती खत्म हो गया तो वो अगरबत्ती लाने घर गया जब वह घर से अगरबत्ती लेकर आने लगा तो उसे किसी भी प्रकार का कोई ट्रेन का आवाज सुनाई नही दिया|वो रेलवे लाइन क्रोस करने लगा तो उसी वक्त ट्रेन के चपेट में आने से हेमंत कुमार का शरीर दो टुकड़ों मे बट गया|रेल पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर परिवार वाले को खबर किया|बॉडी को कटिहार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को उनके परिजनों को सौप दिया गया| हेमंत कुमार के दो भाई दो बहन है जिसमे दोनो बहनों की शादी हो चुकी है।पिता का साया पहले ही सर से उठ चुका है। हेमंत कुमार काफी गरीब था वह चप्पल के दुकान में काम करता था और उसी से अपना परिवार चलाता था|अपनी मां और छोटे भाई की सारी जिम्मेदारी हेमंत पर ही था|आज उसकी अचानक मृत्यु हो जाने से पूरा परिवार सदमे मे है|
0 Response to "ड्राइवर टोला के रहने वाले युवक हेमंत कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मृत्यु"
एक टिप्पणी भेजें