मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है.
मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम राकेश मिश्रा है.राकेश पर आरोप है कि उसने रिलायंस फाउंडेशन में फोन करके रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकी दी.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनिगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से राकेश मिश्रा नाम के युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार युवक के पास से वह मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे उसने मुकेश अंबानी को धमकी दी थी.मुंबई पुलिस राकेश को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई है. इस मामले की जांच मुंबई की डीबी मार्ग पुलिस कर रही है.मुंबई पुलिस ने सबसे पहले आरोपी की लोकेशन पता लगाई और उसके बाद बिहार पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. मुंबई से एक पुलिस टीम, बिहार के लिए रवाना हो गई थी. मुंबई पुलिस के बिहार पहुंचने के बाद,यह गिरफ्तारी हुई. हालांकि, यह नहीं पता चला कि राकेश मिश्रा ने ऐसा क्यों किया.
0 Response to "मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है. "
एक टिप्पणी भेजें