बनमनखी प्रखंड ग्राम पंचायत रूपौली दक्षिण के दुर्गा स्थान में सभी वर्षों से दुर्गा पूजा की त्यौहार मनाई जाती है
पूर्णिया जिले के अंतर्गत बनमनखी प्रखंड ग्राम पंचायत रूपौली दक्षिण के दुर्गा स्थान में सभी वर्षों से दुर्गा पूजा की त्यौहार मनाई जाती है। रूपौली दक्षिण पंचायत भवन में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक की गईं। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं भूतपूर्व मुखिया श्री संगीता आनंद झा और मेला सचिव कमेटी एवं उप मुखिया श्री हरिनंदन ठाकुर, संस्कृति कमेटी अध्यक्ष नरेश मंडल, संस्कृति सचिव कमेटी श्री देवेन्द्र प्रसाद सिंह, संस्कृति सदस्य कमेटी श्री प्रकाश चौधरी । श्री रघुनंदन मंडल नवत्न यादव , श्री अजय सिंह, श्री संतोष सिंह श्री कृष्णा नंद ठाकुर , सुधीर यादव जनांदन रॉय अशोक मण्डल एवं दित्नचंद मण्डल , गांव के दर्जनों लोग ग्रामीण उपस्थित थे खबर अच्छी लगे तो लाइक करें सब्सक्राइब करें धन्यवाद
0 Response to "बनमनखी प्रखंड ग्राम पंचायत रूपौली दक्षिण के दुर्गा स्थान में सभी वर्षों से दुर्गा पूजा की त्यौहार मनाई जाती है"
एक टिप्पणी भेजें