देश के सीआरपीएफ में तैनात एक जवान ने पीड़ित महिला के पति को किया अलग और करवाई उसके पति की दूसरी शादी
*लखनऊ*:*उत्तर प्रदेश थाना सरोजनी नगर के अंतर्गत पीड़िता ने देश के सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र सिंह जो भुनेश्वर 118 बेटालियन सीआरपीएफ सिपाही के पद पर कार्य करता है जिसने पीड़िता के पति को ही अलग करवा दिया था !*
*जिसके बाद पीड़िता के पति रौबी सिंह चंदेल ने सीआरपीएफ जवान के व सास ससुर व ननंद देवर जेठ के कहने पर उसने पीड़ित पहली पत्नी के बिना तलाक दिए ही दीपांजलि नाम की लड़की से दूसरी शादी करके एमपी में कालपी से जयपुर राजस्थान में किसी डायमंड की कम्पनी में अपना कार्य कर रहा है !*
*और वहीं अपनी दूसरी पत्नी के साथ पहली पीड़ित सीता जैसी पत्नी को धोखा देने बाद खुलेआम कानून की नजरों से फरार व छुपकर बैठा हुआ है !
*जिसके बाद उन सभी लोगों के खिलाफ बिना तलाक दिए दूसरी शादी करवाने के सम्बन्ध में एफआईआर 06/01/2021को उस पीड़िता ने थाना सरोजनी नगर में दर्ज करवाया था !*
*जिसके बाद वहां की पुलिस को पीड़िता के ससुर राम कुमार सिंह, सास श्रीमती राजाबेटी,ननंद अभिलाषा सिंह,जेठ, सागर सिंह, देवर शिवम सिंह जैसे विपक्षीयों द्वारा 80 हजार रुपया रिश्वत खिलाकर पुलिस को उल्टा ही पीड़िता को ही धमकाने को कह दिया गया था की तुम केस वापस ले लो वरना अपनी जान से हाथ धो बैठोगी !*
*जिसके वजह से पीड़िता ने अब एक बेज़ुबान लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रदीप कुमार मिश्रा का हाथ थामा है जिन्होंने यह कहा है कि उस पीड़िता के लिए मैं यह केस बिलकुल मुफ्त में लड़ूंगा और इसके साथ उस पीड़िता को पूर्ण रूप से न्याय भी दिलवाऊंगा !
*लेकिन इन सबके बावजूद पीड़िता को अभी एक डर सा महसूस होता है कि मुझे इंसाफ मिल भी पाएगा यह फिर यूँही दिन और महीनों तक अदालतों में तारीख पर तारीख से ही गुजारा व दिन से ही परेशान होना पड़ेगा !*
*जिसके बाद अब देखना यह है कि यूपी की योगी सरकार व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीड़िता की क्या मद्त करते है !*
*क्या यूपी में ऐसे मुख्यमंत्री के होते हुए उस पीड़ित महिला को न्याय मिल पाएगा भी यह फिर उस पीड़िता को आम तौर पर दर - दर की ठोकरे ही खानी पड़ेगी !*






0 Response to "देश के सीआरपीएफ में तैनात एक जवान ने पीड़ित महिला के पति को किया अलग और करवाई उसके पति की दूसरी शादी"
एक टिप्पणी भेजें