ललन कुमार दास को शांति नगर लाइन बस्ती ततमा टोली वार्ड नंबर 24 नगर निगम पूर्णिया थाना मरंगा जिला पूर्णिया को राइफल से गोली मारी गई
14 अक्टूबर 2022 को रात्रि करीब 10:00 बजे ललन कुमार दास पिता श्री गणेश दास पता शांति नगर लाइन बस्ती ततमा टोली वार्ड नंबर 24 नगर निगम पूर्णिया थाना मरंगा जिला पूर्णिया को राइफल से गोली मारी गई गोली मारने वाला कुख्यात स्मैक तस्कर कई घटनाओं का वांछित कुख्यात अपराधी अमन सिंह राजेश मंडल उर्फ पानी मंडल रवि मंडल सहित कई लोग समाज में दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया l इसके पूर्व भी विगत छह महीना पुर सम्राट चौक कदमाकोल्ली वार्ड नंबर 24 श्री अशर्फी मंडल का पुत्र को भी उसके घर पर इसी प्रकार राइफल से गोली इन्हीं लोगों ने मारी थी दहशत के कारण यह लोग बयान भी नहीं दे पाया l अभी भी अमन सिंह कि अपराधी गिरोह के लोग हम लोगों को धमकी दे रहे हैं l पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है ख़बर अच्छी लगे तो लाइक करे ससक्राइब करे धन्यवाद
0 Response to "ललन कुमार दास को शांति नगर लाइन बस्ती ततमा टोली वार्ड नंबर 24 नगर निगम पूर्णिया थाना मरंगा जिला पूर्णिया को राइफल से गोली मारी गई "
एक टिप्पणी भेजें