भारती महिला उद्यमी परिषद द्वारा जी.टी.रोड स्थित कान्हा गैलक्सी में दीवाली हाट 2022 का आयोजन किया गया
भारती महिला उद्यमी परिषद द्वारा जी.टी.रोड स्थित कान्हा गैलक्सी में दीवाली हाट 2022 का आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को बिक्री वह प्रदर्शनी रहा।
महिला परिषद् के निरन्तर प्रयासो से कानपुर की महिलाएं
आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहीं हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन ज्वाइंट कमिश्नर इण्डस्ट्रीज शैलेन्द्र शुक्ला
के द्वारा किया गया।
आज की नारी के बढ़ते कदम की थीम पर लगभग 65 महिला उद्यमियों द्वारा आकर्षक लक्ष्मी गणेश जी की पोशाकें, पूजा सामग्री श्रृंगार सामग्री, ज्वैलरी , सलवार सूट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, डेकोरेटिव आइटम्स,चाय कॉफी व स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए।
इस अवसर पर चेयरमैन पद्मा शुक्ला, प्रेसिडेंट शशी ठाकुर,जनरल सेक्रेट्री हिमानी शुक्ला, सेक्रेट्री डॉ रोचना विश्नोई, लता यादव डॉ शारदा शर्मा, सहित तमाम महिला उद्यमी मौजूद रहीं। *ब्यूरो चीफ अचिन अरोड़ा*
0 Response to "भारती महिला उद्यमी परिषद द्वारा जी.टी.रोड स्थित कान्हा गैलक्सी में दीवाली हाट 2022 का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें