दिनांक-02.10.2022 को समय करीब 9:00 बजे थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरथुआ (औराई) मां दुर्गापूजा पंडाल में भीषण आग लग गई
**आज दिनांक-02.10.2022 को समय करीब 9:00 बजे थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरथुआ (औराई) मां दुर्गापूजा पंडाल में भीषण आग लग गई**
**उच्चाधिकारीगण सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है*
**अग्नि दुर्घटना में कुल 64 घायलों (पुरुष,महिलाएं व बच्चें) जिसमें से गम्भीर रूप से झुलसे 41 लोगों को वाराणसी के कबीर चौरा हॉस्पिटल व बीएचयू ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है*
**आंशिक रूप से झुलसे 18 घायलों को जनपद के विभिन्न नजदीकी अस्पतालों तथा 04 लोगों को स्वरूप रानी अस्पताल जनपद प्रयागराज में भर्ती कराया गया है,*
**अब तक की सूचना के अनुसार एक बच्चा अंकुश सोनी पुत्र दीपक सेठ निवासी ग्राम जेठुपुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 12 वर्ष व एक महिला जय देवी पत्नी रमापति निवासिनी पुरुषोत्तमपुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 45 वर्ष की मृत्यु हो गई है **
**प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा है। घटना की विस्तृत जांच हेतु 4 सदस्यी एसआईटी टीम गठित की गई है*
0 Response to "दिनांक-02.10.2022 को समय करीब 9:00 बजे थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरथुआ (औराई) मां दुर्गापूजा पंडाल में भीषण आग लग गई"
एक टिप्पणी भेजें