असामाजिक तत्वों का खेर नही,सीसी टीवी से लैस हुआ पूरा शहर

असामाजिक तत्वों का खेर नही,सीसी टीवी से लैस हुआ पूरा शहर

 

*सहरसा बिहार*

असामाजिक तत्वों का खेर नही,सीसी टीवी से लैस हुआ पूरा शहर।।*

सीसी टीवी से लैस हुआ पूरा शहर।डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से सदर थाना में कंट्रोल रूम का फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन।

वहीं जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने इस मौके पर कहा की विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से ताकि जिलाप्रशासन पुलिस प्रशासन नगर प्रशासन सभी की निगरानी बनी रहे इस लिए अलग अलग जगहों पर सीसी टीवी लगाए गए इससे हमलोग विजीलेंट रहेंगे।

साथ उन्होंने ने कहा की शहर में सीसी टीवी लगने से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसा जा सके, ताकि शहर वासी निडर व निश्चिंत हो कर रह सके।

वहीं उद्घाटन के दौरान जिले की पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने कही की पूरे शहर में कुल 46 सीसी टीवी कैमरे लगेंगे,अभी तक पूरे शहर में कुल 30 कैमरे लग चुके हैं,

जिससे अपराधकर्मी को चिन्हित व अपराधियों पर प्रशासन के द्वारा नकेल कसी जा सके,जिसका कंट्रोल रूम सदर थाना में बना है।

साथ ही उन्होंने ने कहा की चौक चौराहे से लेकर पूरा शहर सीसी टीवी के जद में रहेगा और पुलिस की पैनी नजर सीसी टीवी के एक्टिविटी पर कंट्रोल रूम में बनी रहेगी।

बताते चले कि इस नवरात्रा में शहर के प्रमुख्य 30 चोक चौराहे पर सीसी टीवी लग चुके हैं जिसमे थाना चौक,पंचवटी चोक,बसस्टेंड, पूरब बाजार शंकर चोक,महावीर चोक समेत कई शहर के प्रमुख्य स्थानों पर सीसी टीवी लग चुके हैं और पुलिस की पैनी नजर 24 आवर असमाजिक तत्वों के हर कार्यशैली पर बनी रहेगी।

हालंकि नवरात्रा में पूरा शहर सीसी टीवी से लैस होना शहर वासियों के लिए शुभ संकेत है।

वहीं इस बार शहर के लोग भयमुक्त होकर परिवार के साथ नवरात्रा का खुलकर आनंद उठा पाएँगे।

0 Response to "असामाजिक तत्वों का खेर नही,सीसी टीवी से लैस हुआ पूरा शहर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article