Dm कार्यलय पर शिक्षिका व समूह संचालिका में हुई तू तू मैं मैं

Dm कार्यलय पर शिक्षिका व समूह संचालिका में हुई तू तू मैं मैं

 

Dm कार्यलय पर शिक्षिका व समूह संचालिका में हुई तू तू मैं मैं, दोनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप-प्रत्यारोप, समूह संचालिका ने शिक्षिका पर लगाया मारपीट का आरोप 

 । मथुरा का जिलाधिकारी ऑफिस उस समय दो महिलाओ के वर्चस्व का अखाड़ा बन गया जब स्वयं सहायता समूह व एक सोशल एक्टिविस्ट के बीच जमकर तू तू मै मैं हो गई । यह जुबानी जंग उस समय हुई जब दोनो महिलाए एक दूसरे की शिकायत करने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची हुई थी । दोनों ने एक दूसरे की शिकायत की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और वही पर दोनो के बीच एक दूसरे पर शुरू हो गया आरोप प्रत्यारोप का दौर ।दोनो महिलाओ ने एक दूसरे के ऊपर भ्रष्टाचार मारपीट के आरोप लगाए । काफी देर तक दोनो महिलाए एक दूसरे पर आरोप लगा जमकर हंगामा काटा । हंगामा होता देख जिलाधिकारी कार्यालय पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओ को बाहर निकाला । 

सोशल एक्टिविस्ट दीपांजलि शर्मा ने सोनिया माथुर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा़ की सोनिया माथुर ने नगर निगम अधिकारियो से साठगांठ कर 28 शौचालयों के संचालन का ठेका ले लिया है और सोनिया माथुर नगर निगम से जागृति स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शौचालय संचालन के नाम पर लाखो रूपए लेती है । 

दीपांजलि शर्मा का आरोप था कि मथुरा में करीब 150 स्वयं सहायता समूह रजिस्टर्ड हैं । 150 स्वयं सहायता समूह के बावजूद निगम ने 28 शौचालय का ठेका एक ही जागृति स्वयं सहायता समूह को दे दिया है ।

दीपांजलि का आरोप हे कि मेरे द्वारा शिकायत करने के बाद सोनिया माथुर लामबंदी करने के उद्देश से महिलाओ के साथ जिलाधिकारी कार्यालय शिकायत करने आई हे । उधर सोनिया माथुर ने दीपांजलि शर्मा पर मारपीट के आरोप लगाए लेकिन दीपांजलि शर्मा ने सोनिया माथुर के आरोपों को निराधार बताया । 

0 Response to "Dm कार्यलय पर शिक्षिका व समूह संचालिका में हुई तू तू मैं मैं"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article