
प्रीति शर्मा को राजस्थान के राज्यपाल ने किया सम्मानित अपने देश के लिए जीता खिताब
कानपुर श्याम नगर निवासिनी व भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत प्रीती शर्मा ने आज कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए बताया कि उसे इसी माह 17 सितम्बर,2022 को जयपुर में आयोजित *फ्यूचरिस्टिक इंडिया सम्मिट* कार्यक्रम में पुनः एक बार कानपुर का नाम रोशन करने का अवसर मिला। प्रीती ने बताया कि उसे राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्र द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मान प्रदान किया गया।उसने आगे खुलासा किया कि इससे पूर्व भी उसे वर्ष 2019 में चाइना में मिसेज़ युनिवर्स का क्राउन और खिताब जीता, वर्ष 2918 में वेस्ट सेंट्रल एशिया कार्यक्रम में इंडिया आइकोनिक अवार्ड मिला।प्रीती का वर्तमान अवार्ड मन की उड़ान संस्था जिसकी अध्यक्ष चंचल गुप्ता हैं द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।प्रीती को कई कार्यक्रमों में चीफ़ गेस्ट, व ज्यूरी के रूप में आमंत्रित किया गया। प्रीती का मानना है कि सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ , पर्यावरण, समाज के स्पेशल बच्चों के लिए तथा महिलाओं की मदद करने के लिए वे हमेशा ही ततपर रहती हैं और इसे हमेशा जारी रखेंगी साथ ही अपने प्रेरणा दाता मित्रों, व माता पिता का धन्यवाद करती हैं।
0 Response to "प्रीति शर्मा को राजस्थान के राज्यपाल ने किया सम्मानित अपने देश के लिए जीता खिताब"
एक टिप्पणी भेजें