
धर्म बचाने में जुटे राष्ट्रीय सनातनी रुद्र सेना के पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
धर्म बचाने में जुटे राष्ट्रीय सनातनी रुद्र सेना के पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सनातनी रूद्र सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी आए दिन गरीबों में सेवा करते रहते हैं मीडिया से बातचीत में बोले कि आज हमारे देश में जैसे कि सनातन धर्म का मजाक उड़ाना बहुत ही आसान हो गया है इसका कारण क्या है सबसे पहला कारण है कि जो सनातन धर्म की शिक्षा है एजुकेशन है कहीं पर भी प्रजेंट नहीं किया गया है
इसी कारण हमारे सनातन धर्म लुप्त होते जा रहा है हम अपने आप में गुम होते जा रहे हैं अपने सनातन धर्म को अपमान करते हैं और सह लेते हैं और बोल देते हैं होता होगा इसका बहुत बड़ा कारण देखता है इस प्रकार से सिस्टमैटिक एजुकेशन होना पार्टिकल होना सोशल मीडिया का कुपोषित होना हिंदू सनातन धर्म को कुपोषित हो ना झगड़े बाजी से दूर रहना अपने परिवार में रहना इतना सुपरस्टार है हमारा सनातन धर्म आज लुप्त हो जा रहा है हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है गौ हत्या खुलेआम हो रहा है प्रतिदिन मर्डर हो रहा है हमारे मठ मंदिर को तोड़ा जा रहा है प्रतिदिन इस को बचाने वाला कोई नहीं इसी को देखते हुए अपना राष्ट्रीय सनातनी रुद्र सेना का स्थापना किया गया है मैं आग्रह करता हूं कि आप लोग हमारे संगठन से ज्यादा से ज्यादा जुड़े और हमारे देश और धर्म को बचा ने में अपना अपना सहयोग एवं योगदान दें
0 Response to "धर्म बचाने में जुटे राष्ट्रीय सनातनी रुद्र सेना के पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष"
एक टिप्पणी भेजें