
यूथ मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन" ने बिहार पटना में ऊर्जा एडिटोरियम शास्त्री नगर हजारों युवाओं का आर्थिक विकास हेतु प्रशिक्षण दिया
आज देश के बहुत बड़े यूथ मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन" ने बिहार पटना में ऊर्जा एडिटोरियम शास्त्री नगर हजारों युवाओं का आर्थिक विकास हेतु प्रशिक्षण दिया। जीवन को कैसे विकास के पथ पर ले चला जाए दिशा निर्देश दिया l इस मौके पर बिहार में निरंतर सेवा देने वाली सक्रिय ट्रस्ट जिओ फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों ने उनको आरबीआई के 500 के नोटों से बने बुद्ध मूर्ति जो शांति एवं संबंध की प्रतीक है। उन्हें संस्था के संस्थापक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि एवं उनके साथियों द्वारा सप्रेम स्मृति प्रदान की और कहा बिहार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। आप जैसे युद्ध मोटीवेटर बिहार की जरूरत है और आपकी स्वागत है। इस मौके पर यूथ बिल्डर संघ के अध्यक्ष भूषण सिंह उर्फ बबलू जी एवं आरबीआई के सुरक्षा पदाधिकारी कमांडेंट अभिषेक वर्मा ,संगीता मिश्रा महासचिव साहित्य 24 बिहार एवं समाजसेवी, लेमन ट्री होटल के मैनेजर भानु गिरि एम्स में कार्य मनीष गिरि, अभिनेता रमन सिंह राठौर मोमो पॉइंट के फाउंडर इंजीनियर अभिषेक पांडे साकेत सुमन अविनाश कुमार मीडिया प्रभारी संघ अध्यक्ष पत्रकार राजेश कुमार, अभिषेक कुमार एवं संस्था के सक्रिय सदस्य कई युवा साथी मौजूद थे। Editor in chief Srishti Kashyap ki khas report
0 Response to "यूथ मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन" ने बिहार पटना में ऊर्जा एडिटोरियम शास्त्री नगर हजारों युवाओं का आर्थिक विकास हेतु प्रशिक्षण दिया"
एक टिप्पणी भेजें