विधानसभा में हुई नियमों के विरुद्ध भर्ती को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को आड़े हाथों लेते नजर आ रही है
खबर देहरादून से है जहां विधानसभा में हुई नियमों के विरुद्ध भर्ती को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को आड़े हाथों लेते नजर आ रही है। हालांकि आपकोबता दे की इस पूरे मामले में नियमों के विरुद्ध हुई भर्तियों को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल ने विधानसभा में हुई बिहार, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली के लोगों को नियुक्ति देने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसके चलते आज कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा जो अधिकारियों की समिति बनाई गई थी उसकी रिपोर्ट के आधार पर 2016 से लेकर 2022 तक नियमों के विरुद्ध हुई नियुक्तियों को ही निरस्त किया गया है, जबकि 2001 से हुई नियमों के विरुद्ध भर्तियों को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
0 Response to "विधानसभा में हुई नियमों के विरुद्ध भर्ती को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को आड़े हाथों लेते नजर आ रही है"
एक टिप्पणी भेजें