नकली नोट के साथ 5 शातिर गिरफ्तार - सामान्य प्रिंटर से छापे गए 4 लाख 91 हज़ार रुपए बरामद
संवाददाता विजय कुमार
पुर्णिया बनमनखी थाना अन्तर्गत जाली नोटों का तस्करी करने वाले गिरोह का किया गया भंडाफोर।
जाली नोटों के कारोबार में संलिप्त 05 तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
जाली नोट छापने वाले प्रिन्टर मशीन बरामद ।
घटना में प्रयुक्त के 03 मोटरसाईकिल एवं 05 मोबाईल फोन को किया बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः:-
1. नितीश कुमार, पिता-विमल साह, सा0-नेहालपट्टी, वार्ड नं0-08, थाना-भर्राही,जिला-मधेपुरा।
2. गणेश कुमार, पिता-दिनेश साह, सा0-मछबकरा, वार्ड नं0-15, थाना-भर्राही,जिला-मधेपुरा।
3. सुभाष कुमार शर्मा, पिता-सकलदेव शर्मा, सा0-ईटहरी, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाॅं।
4. अमित कुमार साह, पिता-भरत साह, सा0-सहुरिया, वार्ड नं0-11, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाॅं।
5. मो0 ऐनुल, पिता-मो0 रफीक, सा0-विनोभाग्राम, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाॅ।
बरामदगीः-
1. एक-एक सौ का कुल जाली नोट-4,91,500/-रूपया (चार
लाख एक्कानवे हजार पाॅच सौ)
2. नेभी ब्लू बजाज मोटर साईकिल रजि0 नं0-BR11 AD 0635
3. एक काला प्लसर मोटर साईकिल रजि0 नं0-BR50 V 5705
4. हिरो ग्लैमर मोटर साइ्रकिल रजि0 नं0-BR 11 V 6393
5. विभिन्न कम्पनी का मोबाईल फोन 05
6. जाली नोट छापने वाले प्रिन्टर मशीन दो
7. एक लेमिलेशन मशी न, A4 साईज का पेपर पैकेट, एक हरा रंग का सेलो टेप इत्यादि।
8. एक लाल रंग के प्लास्टिक कभर में लगभग आठ ईंच लम्बा स्टील का कटर चाकू।
प्राथमिकीः-
1. बनमनखी थाना कांड सं0-344/22, दि0-29.09.22, धारा-489(ए)/489(बी)/489(सी)/489(डी)/414/34/120(बी) भा.द.वि.
कांड का संक्षिप्त विवरणीः-
दिनांक-28.09.22 को बनमनखी थाना अन्तर्गत लगभग 17ः40 बजे गुप्त सूचना मिली की जानकीनगर की ओर से चार-पाॅच व्यक्ति मोटर साईकिल से जाली नोट लेकर पूर्णियाॅं आ रहा है।
प्राप्त सूचना के आलोक में श्री दया शंकर (भा0पु0से0),पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं के द्वारा उक्त जाली नोट के तस्करों की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री कृपा शंकर आजाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसके सदस्य 1. पु0नि0 मेराज हुसैन, थानाध्यक्ष, बनमनखी, स0अ0नि0, विश्वजी कुमार सिंह, बनमनखी थाना एवं अन्य थाना के पुलिसकर्मी, परि0पु0अ0नि0 अभिषेक कुमार, जानकीनगर थाना तथा पु0अ0नि0, पंकज आनन्द, प्रभारी तकनीकी शाखा, सिपाही, रंजीत कुमार, सुनिल कुमार, रोहित कुमार, इन्द्रजीत कुमार, सचिन अन्य शामिल थे।
उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा जाली नोट तस्करों की गिरफ्तार हेतु करीब 18ः05 बजे ग्राम-मोहनिया नवटोलिया से लगभग 200 मीटर पूरब एन0एच0-107 पर पहूॅचा तथा सुनसान जगह देखकर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। चेकिंग के क्रम में तीन मोटर साईकिल ग्राम मोहनिया नवटोलिया से आती दिखाई पड़ी। पुलिस को चेकिंग करते देखकर उक्त तीनों मोटर साईकिल सवार अपनी-अपनी मोटर साईकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे गठित विशेष छापामारी दल द्वारा खदेड़कर तीनों मोटर साईकिल पर सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम अपना-अपना नाम 1. अमित कुमार साह के पहने हुए लुजर के दाहिने पाॅकेट से 303151 सीरिज का जाली नोट का एक बंडल कुल-10000/-रूपया, एक मोबाईल फोन, नेभी ब्लू बजाज मोटर साईकिल रजि0 नं0-BR11 AD 0635 के हैडल में लटके प्लाटिक के थैला के अन्दर से 303151 सीरिज का कुल-61200/-जाली नोट, 2. सुभाष कुमार शर्मा के पहने हुए हाफ पैट के दोनों पाॅकेट से 303153 सीरिज का एक-एक सौ का दो गड्डी जाली नोट कुल-20000/-रूपया तथा मोबाईल फोन 01, 3. मो0 ऐनुल के जिंस के आगे पाॅकेट से 301157 सीरिज का एक-एक सौ का तीन गड्डी कुल-30000/-रूपया, एवं मोबाईल फोन 02, 4. एक काला प्लसर मोटर साईकिल रजि0 नं0-BR50 V 5705 के डिक्की से जाली नोट 303153 सीरिज का 50700/-रूपया, 301157 सीरिज का 23300/-रूपया तथा 303357 सीरिज का 50000/-रूपया, 5. नितीश कुमार के जिंस के आगे पाॅकेट से 303357 सीरिज का जाली नोट 10000/-रूपया तथा एक मोबाईल फोन, 6. गणेष कुमार के पैट के पाॅकेट से 303555 सीरिज का जाली नोट 20000/-रूपया, 7. हिरो ग्लैमर मोटर साइ्रकिल रजि0 नं0-BR 11 V 6393 के डिक्की से जाली नोट 303557 सीरिज का 45700/-रूपया एवं 303555 सीरिज का 49100/-रूपया तथा 303150 सीरिज का 70100/-रूपया बरामद किया गया है।
विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है खबर अच्छी लगे तो लाइक करें सब्सक्राइब करें धन्यवाद
0 Response to "नकली नोट के साथ 5 शातिर गिरफ्तार - सामान्य प्रिंटर से छापे गए 4 लाख 91 हज़ार रुपए बरामद"
एक टिप्पणी भेजें