जितिया महापर्व के आज दूसरे दिन मुंगेर जिला अंतर्गत विभिन्न गंगा घाटों में स्नान और कथा सुनने को ले महिला व्रतियों कि भिड़ लगीं है

जितिया महापर्व के आज दूसरे दिन मुंगेर जिला अंतर्गत विभिन्न गंगा घाटों में स्नान और कथा सुनने को ले महिला व्रतियों कि भिड़ लगीं है


मुंगेर : जितिया महापर्व के आज दूसरे दिन मुंगेर जिला अंतर्गत विभिन्न गंगा घाटों में स्नान और कथा सुनने को ले महिला व्रतियों कि भिड़ लगीं है। यहां से जाने के बाद माताएं डालिया भरेगी और कल पारण करेगी । स्नान को ले सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। 

 Vo- संतान की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए माताएं जीउतिया का महाव्रत रखती है । और तीन दिनों तक चलने वाला महाव्रत का शुभारंभ नहाय खाय के साथ शुरू होता है । और आज जितिया महाव्रत के दूसरे दिन भी गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। जिसका घर गंगा के किनारे होता वो तो गंगा स्नान करती है । पर दूर दराज के लोग भी गंगा स्नान को इस दिन गंगा घाटों पे पहुंचते है। मुंगेर के विभिन्न गंगा घाट कष्टहरणी गंगा घाट , बबुआ गंगा घाट , सौझी गंगा के अलावा अन्य घाटों पे महिलाएं गंगा स्नान को ले अपने परिवारों के साथ पहुंच रही है। जहां महिलाएं गंगा स्नान करनें के बाद कथा का श्रवण करने में जुटी हुई है है। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा घाटों पे सुरक्षा कोमल विशेष प्रबंध किया गया है । घाटों के गंगा में गोताखोरों की भी तैनाती कि गई है । व्रतियों ने बताया की आज जितिया महाव्रत के दूसरे दिन सुबह सरगान्य कर उपवास रखते हुए दोपहर को गंगा स्नान करने के बाद घाट पे बने मंदिरों में पंडितों के द्वारा कथा का श्रवण करती है। और फिर डालिया भरती है । और कल तीसरे दिन पारण करने के साथ जितिया महाव्रत की समाप्ति हो जाती है । 

0 Response to "जितिया महापर्व के आज दूसरे दिन मुंगेर जिला अंतर्गत विभिन्न गंगा घाटों में स्नान और कथा सुनने को ले महिला व्रतियों कि भिड़ लगीं है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article