नगर पंचायत सौरबाजार से,(मुख्य पार्षद),पद के लिए सुयोग्य, शिक्षित,एवं लोकप्रिय,समाजसेवी, "महिला उम्मीदवार,( चंद्रमा देवी) का "(चुनाव चिन्ह)" "(मोटरसाइकिल)"- छाप" "क्रमांक संख्या"- (2)पर अंकित है
सहरसा बिहार : नगर पंचायत सौरबाजार से,(मुख्य पार्षद),पद के लिए सुयोग्य, शिक्षित,एवं लोकप्रिय,समाजसेवी, "महिला उम्मीदवार,( चंद्रमा देवी) का "(चुनाव चिन्ह)" "(मोटरसाइकिल)"- छाप" "क्रमांक संख्या"- (2)पर अंकित है*मुख्य पार्षद प्रत्याशी चंद्रमा देवी, के पुत्र समाजसेवी (राजेश कुमार उर्फ बंटी) ने कहा सौरबाजार नगर पंचायत विकास से कोसों दूर है विकास के नाम पर जुमले बाजी किया गया इस बार जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो हमारी "मां "चंद्रमा देवी" और मैं मिलकर नगर पंचायत सौर बाजार को आदर्श और मॉडल नगर पंचायत बनाने का काम करेंगे चारों तरफ विकास हि विकास होगा इंदिरा आवास विधावा पेंशन स्ट्रीट लाइट जल जबाव की समस्या शिक्षा की समस्या 6 महीने के अंदर सभी दूर होंगे सौरबाजार की जनता से यह अपील करता हूं कि चौतरफा विकास करूंगा
0 Response to "नगर पंचायत सौरबाजार से,(मुख्य पार्षद),पद के लिए सुयोग्य, शिक्षित,एवं लोकप्रिय,समाजसेवी, "महिला उम्मीदवार,( चंद्रमा देवी) का "(चुनाव चिन्ह)" "(मोटरसाइकिल)"- छाप" "क्रमांक संख्या"- (2)पर अंकित है"
एक टिप्पणी भेजें